UP Bhulekh – यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल (upbhulekh.gov.in)

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नक़ल जमाबंदी, खसरा, खतौनी | UP Bhulekh Naksha, Uttar Pradesh Bhulekh Info (upbhulekh.gov.in) | यूपी भूलेख नक्शा 2020 | UP Bhulekh Gov Online 2020 

UP Bhulekh वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन संबंधित जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा, खतौनी, भूमि का ब्यौरा इत्यादि ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भ की गई है.

UP Bhulekh Portal (upbhulekh.gov.in)

भूलेख, एक प्रकार से किसी भी व्यक्ति की जमीन से संबंधित सरकारी रिकॉर्ड (UP Land Record) होता है. जिसमें जमीन की मिलकियत का ब्यौरा, जमीन माप, खसरा डिटेल्स, खतौनी, जमाबंदी की नक़ल आदि को संयोजित तरीके से रखा जाता है. 

UP Bhulekh Portal से पहले भूलेख संबंधी सारी जानकारी और दस्तावेज ऑफलाइन फाइलों में रखे जाते थे. इन फाइल्स को समय के साथ अपडेट करना और जरुरत पड़ने पर उनसे जानकारी निकलना काफी मुश्किल था. 

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत पूरा अब उत्तरप्रदेश के जमीन संबंधी सभी दस्तावेजों और इनफार्मेशन (UP Land Record) को डिजिटल रूप में सेव कर दिया गया है. यूपी भूलेख पोर्टल के जरिए कोई भी किसान या जमीन का मालिक घर बैठे ही इन्टरनेट की सहायता से अपनी खसरा, खतौनी या जमाबंदी नक़ल की जानकारी प्राप्त कर सकता है. 

UP Bhulekh Portal पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं हैं: 

  • भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति
  • खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल
  • भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड
  • यूपी भू नक्शा/भू-लेख ऑनलाइन मैप

इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल की सहायता से किस प्रकार आप अपनी जमीन का ब्यौरा देख और डाउनलोड कर सकते हैं, जमीन का नक्शा दडाउनलोड करने के तरीके, UP BhuLekh Online Portal के लाभ, आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे.

यूपी भूलेख (UP Bhulekh) खसरा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल कैसे देखें? Upbhulekh.gov.in Jamabandi Nakal 2020

यूपी भूलेख पोर्टल से भूमि रिकॉर्ड की नक़ल देखना या डाउनलोड करना बहुत सरल है. नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स के जरिये आप अपने खेत या जमीन की नक़ल आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप यूपी भूलेख पोर्टल की वेबसाइट upbhulekh.gov.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कीजिए.

2. होमपेज पर दी गई सभी सुविधाओं में से अपनी जरुरत की लिंक पर क्लिक कीजिए. जैसे अगर आपको खतौनी की नक़ल देखनी है तो “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल” लिंक पर क्लिक करें. हमने यहाँ टेबल में UP Bhulekh Portal पर उपलब्ध सभी सेवाओं की डायरेक्ट लिंक दी है.

UP Bhulekh Gov Homepage
UP Bhulekh Services
Check Bhulekh UP Khasra Khatauni Online
भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति यहाँ से जाने
Check Bhulekh UP Land Record Online
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें
Find UP Unique / Gata Code
भूखण्ड/ गाटे का यूनिक कोड यहाँ से जाने
Search UP Khasra Code Wise
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड यहाँ से जाने
Bhulekh UP Khautani Nakal Verification
खतौनी अंश -निर्धारण की नक़ल यहाँ देखें
UP Bhu Naksha
यूपी भू नक्शा/भू-लेख ऑनलाइन मैप देखें
UP Bhulekh Gov In Portal Services

3. अब आप से कैप्त्चा भरने के लिए कहा जाएगा. कैप्त्चा दरअसल हैकर और वायरस की पहचान के लिए यूज़ किया जाता है.

UP Bhulekh Captcha Code

4. कैप्त्चा भरने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर अपना जनपद, तहसील और गाँव का नाम दर्ज करें.

UPbhulekh.gov.in Services

5. अगले पेज पर आप अपनी खाता संख्या, खातेदार के नाम द्वारा या खसरा/गाटा संख्या में से कोई भी एक डिटेल दर्ज करके दी गई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

UP Bhulekh khatauni Bhu Naksha

6. सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपको भूलेख संबंधी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. आप इस जानकारी को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.

UP Land Record Jamabandi Nakal

UP Bhulekh Portal FAQ:

नहीं. UP Bhulekh Nic वेबसाइट केवल ग्रामीण जमीन के ब्योरे प्राप्त करने के लिए ही स्टार्ट की गई है.

आप अपनी खाता संख्या, खातेदार के नाम द्वारा या खसरा/गाटा संख्या में से कोई भी एक डिटेल दर्ज करके दी गई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नहीं, UP Bhu Naksha डाउनलोड करने के लिए अलग पोर्टल उपलब्ध है. यूपी भू नक्शा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. – UP Bhulekh Naksha


अन्य जिलों के भूलेख या जमीन नक़्शे:

जानिए: उत्तरप्रदेश जनसुनवाई पोर्टल, ऑनलाइन शिकायत करें

Related Questions: UPBHULEKH.GOV.IN, UP BHULEKH, उत्तर प्रदेश भूलेख, उत्तर प्रदेश भूलेख, यूपी भूलेख डाउनलोड, उप भूलेख, खेत का नक्शा, उत्तर प्रदेश जमीन का नक्शा, उत्तर प्रदेशभू लेख नक्शा, उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी, यूपी भूलेख -ऑनलाइन खतौनी नकल, UP Bhulekh Naksha, UP Bhulekh Gov, UP Bhulekh Nic. UP Khet ki Nakal, UP jamabandi Nakal.

Leave a Comment