भू नक्शा बिहार 2020 ऑनलाइन देखें | खेत का नक्शा बिहार: Bhu Naksha Bihar

बिहार भू नक्शा, भूलेख भू-नक्शा बिहार, खेत का नक्शा ऑनलाइन देखें. जमीन का नक्शा बिहार, प्लाट का नक्शा बिहार, Bhu Naksha Bihar 2020 @bhunaksha.bih.nic.in/

Bhu Naksha Bihar पोर्टल, बिहार सरकार द्वारा जमीन और खेत का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन देखने की सुविधा देने के लिए स्टार्ट किया गया है. बिहार भू-नक्शा वेबसाइट से किसी भी प्लाट, खेत या अन्य जमीन का नक्शा आसानी से ऑनलाइन देखा और डाउनलोड किया जा सकता है.

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन | Bhu Naksha Bihar 2020

कानूनी, बैंक या अन्य जमीन संबंधी कामों के लिए जमीन मालिकों को अक्सर अपनी जमीन और खेतों के नक़्शे की जरूरत पड़ती रहती है. पहले कोई भी भू-नक्शा निकलवाने के लिए लोगों को तहसील या पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे. साथ ही इसमें बहुत समय भी लग जाता था.

Bhu Naksha Bihar पोर्टल के स्टार्ट होने के बाद जमीन का नक्शा निकलना बहुत आसान हो गया और लोग अपने मोबाइल एवंम कंप्यूटर की साहयता से घर पर ही खेत का भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने में समर्थ हो गए.

हालांकि, इस समय बिहार के केवल कुछ ही जिलों का भू-नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है और अन्य जिलों के जमीन के नक़्शे को डिजिटल रूप में कन्वर्ट करने का काम जारी है.

इस समय केवल नीचे दिए जिलों का ही भू-नक्शा आप ऑनलाइन देख सकते हो:

  1. नालंदा
  2. सुपौल
  3. माधेपुरा
  4. लखी सराय

Bhu Naksha Bihar Overview

योजना / परियोजनाभू-नक्शा बिहार
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यऑनलाइन भूमि, खेत या प्लाट का नक्शा उपलब्ध करना
लाभार्थीबिहार के नागरिक
वेबसाइट[bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha]

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन कैसे देखें? जमीन का नक्शा, प्लाट का नक्शा | Bhu Naksha Bihar 2020 Online

बिहार भू नक्शा पोर्टल की सहयता से जमीन का नक्शा देखना बहुत ही सरल है. नीचे दी गए स्टेप को फॉलो करके आप बिहार के किसी भी जमीन, प्लाट या खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकेंगे

1. भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Bhu Naksha Bihar की आधिकारिक वेबसाइट [bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha] ओपन करें.

2. होमपेज पर बाएँ तरफ आपको जिला, प्रभाग, अनुमंडल, सर्किल और मौजा चुनना होगा.

Bhu Naksha Bihar Choose District

3. चुने हुए जिले, सर्किल और मौजे का मैप आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस मैप पर अपने खसरा नंबर वाले ब्लाक पर क्लिक करना है.

Bihar Bhu Naksha 2020

[अगर आपको खसरा नंबर नहीं पता है तो आप बिहार की किसी भी जमीन का खरा नंबर देखने के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं]

4. जैसे ही आप अपने खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे तो बायीं तरफ उस प्लाट, खेत या खसरा नंबर से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देग. यहाँ आपको रैयत या मालिक का नाम, जाति, हिस्सेदारों के नाम, लगान का विवरण आदि जानकारियाँ मिल जाएँगी.

Bihar Bhulekh Naksha

5. इसी जानकारी के नीचे जब आप ‘Map Report’ पर क्लिक करोगे तो नए पेज पर आपकी जमीन का नक्शा ओपन हो जाएगा 

Bhu Naksha Bihar Plot Map

6. इस नक़्शे को आप PDF फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हो.

भू नक्शा बिहार से जड़े महत्वपूर्ण सवाल | Bhu Naksha Bihar FAQ

भू-नक्शा बिहार पोर्टल केवल जमीन, खेत या प्लाट का नक्शा निकालने की ही सुविधा देता है. बिहार में अपनी जमीन का खसरा खतौनी, नक़ल जमाबंदी, दाखिला खारिज आदि देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए.

Bhu Naksha Bihar पोर्टल पर जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको अपने जिले, तहसील, मौजा और खसरा नंबर की जानकारी चाहिए होगी.

इस समय भू-नक्शा बिहार पोर्टल पर केवल चार जिलों का ही मैप ऑनलाइन उपलब्ध है. अन्य जिलों का भू नक्शा भी जल्दी ही अपडेट किए जाने की संभावना है. ज्यादा जानकारी के लिए आप बिहार के राजस्व एवं जमीन सुधर विभाग में संपर्क कर सकते हो.

बिहार भू नक्शा पोर्टल से जुड़ी किसी भी शिकायत, सुझाव या जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर और मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.

  • HelpLine No -18003456215
  • Email : revenuebihar[at]gmail[dot]com 

यह भी जानिए:


Related Question: bhu naksha bihar, bihar bhu naksha download online, जमीन का नक्शा बिहार, बिहार का जमीनी नक्शा, बिहार भु नक्शा खसरा खतौनी, भु नक्शा बिहार, भु नक्शा बिहार, Bihar Khet ka Naksha

Leave a Comment