UP Bhu Naksha 2020: उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जमीन संबंधी रिकॉर्ड जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और भूमि नक्शा को कंप्यूटरीकृत करके डिजिटल रूप में ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध करा दिया है.
UP Bhu Naksha Portal की सहायता से उत्तरप्रदेश का कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से अपनी जमीन का मानचित्र या नक्शा, घर बैठे ही इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूपी भू नक्शा के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे Bhulekh naksha UP क्या है, यूपी भू नक्शा पोर्टल से अपने खेत या जमीन का मैप कैसे देखें और डाउनलोड करें.
UP Bhu Naksha Portal | उत्तर प्रदेश भू नक्शा पोर्टल क्या है | Bhulekh Naksha UP
Bhu Naksha UP पोर्टल जिसे भूलेख नक्शा भी कहा जाता है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन का नक्शा और अन्य जानकारी घर बैठे इन्टरनेट की सहयता से उपलब्ध कराने के लिए स्टार्ट किया गया है.
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी उत्तर प्रदेश निवासी अपनी गाँव या तहसील की जमीन का नक्शा और उससे जुड़ी अन्या जानकारिया अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहयता से निकाल सकता है.
UP Bhulekh से जुड़ी अन्य जानकारियाँ जैसे खसरा, खतौनी नंबर, जमीन की खता संख्या, भूखण्ड या गाटे की विवादित स्थिति, जमाबंदी नक़ल की कॉपी आदि के लिए पहले ही अलग वेबसाइट UP Bhulekh Portal स्टार्ट कर दी गई थी.
उत्तर प्रदेश भू नक्शा (खेत/जमीन का नक्शा) ऑनलाइन कैसे देखें? UP Bhu Naksha (upbhunaksha.gov.in)
यूपी भू नक्शा पोर्टल की सहायता से किसी भी खेत या अन्य जमीन का नक्शा और उसके मैप से जुड़ी अन्य जानकारियाँ देखना और डाउनलोड करना बहुत आसान है. नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपनी जमीन का नक्शा अपने मोबाइल से घर बैठे देख सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में यूपी भू-नक्शा की वेबसाइट upbhunaksha.gov.in ओपन करें.
2. वेबसाइट के होमपेज पर अपना तहसील और गाँव चुनें

3. अपने गाँव को चुनने के बाद आपको नए पेज पर एक मैप दिखाई देगा जिसमें से आपको अपनी जमीन का खाता नंबर पर क्लिक करना है. [यूपी में जमीन की खता संख्या जानने के लिए यहाँ क्लिक करें]

4. अपनी जमीन की खाता संख्या पर क्लिक करने के बाद उस जमीन से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5. इसी जानकारी के नीचे दिए Map Report पर क्लिक करने पर एन नए पेज पर आपकी जमीन का नक्शा ओपन हो जाएगा

6. आप इस नक़्शे को डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हो.
उत्तरप्रदेश भू-नक्शा से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल | UP Bhu Naksha Portal FAQ
भू-नक्शा वेबसाइट पर अपने खेत या जमीन का नक्शा देखने के लिए क्या जानकारी की आवश्यकता पड़ती है.
UP Bhu Naksha वेबसाइट से जमीन का नक्शा देखने के लिए आपके पास अपनी जमीन का खाता संख्या होने चाहिए. इस इनफार्मेशन को आप UP Bhulekh Portal से ले सकते हैं.
जमीन के मालिक का नाम कैसे देख सकते हैं?
जब आप अपने गाँव के मैप में जमीन की खाता संख्या पर क्लिक कार्य=ते हैं तो जमीन से जुड़ी सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है.
भू-नक़्शे में दिखने वाले जमीन के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब है?
जब आप यूपी भू-नक्शा वेबसाइट पर जमीन का मैप देखते हैं तो उसमें अलग-अलग जमीन की खाता संख्या के लिए अलग रंगों का इस्तेमाल होता है. यह रंग जमीन की कानूनी एवं क्षेत्रीय स्थिति को दर्शाते हैं. नीचे टेबल में हर नक़्शे पर दिखने वाले हर कलर का मतलब दिया गया है.
भूमि रंग | भूमि का प्रकार और विशेषता |
---|---|
अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि। | |
भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों केअधिकार में हो। | |
जलमग्न होने के कारण कृषि के लिए अयोग्य भूमि | |
गैर कृषि भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जो गैर कृषि उपयोगों में लायी जाती हो। | |
असंक्रमणीय भूमिहरों केअधिकार वाली भूमि | |
कृषि योग्य भूमि – नई परती | |
अज्ञात कारणों से कृषि योग्य भूमि ना होना |
अन्य जिलों के भू-नक़्शे और भूलेख देखें:
- राजस्थान अपना खाता / भूलेख
- उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल
- छत्तीसगढ़ भू नक्शा, खेत का नक्शा
- मध्यप्रदेश भूलेख/MP Land Records
- उत्तराखंड भूलेख
- गुजरात भूलेख
- महाराष्ट्र भूलेख या 7/12 ऑनलाइन
- बिहार भूलेख
जानिए:
Related Questions: bhulekh naksha UP, Bhu Naksha UP Hindi, Bhu Naksha UP Gov IN, Khasra Naksha UP, Bhu naksha Uttar Pradesh 2020, Bhulekh naksha UP | उत्तरप्रदेश भू नक्शा 2020, भू नक्शा यूपी गवर्नमेंट, भूलेख नक्शा यूपी, भू नक्शा यूपी हिन्दी में, खसरा खतौनी मैप, खेत का नक्शा उत्तर प्रदेश
महोदय,
जनपद सहारनपुर तहसील देवबन्द के ग्राम खजूरवाला के शजरे में खसरा संख्या 778 प्रदर्शित है। खसरा संख्या 778 किस प्रकार की भूमि है और इसका कितना क्षेत्रफल है यह प्रदर्शित नही होता है। अतः आप उक्त को शजरे में प्रदर्शित कराने का कष्ट करें। इसी प्रकार ग्राम खजूरवाला के शजरे में खसरा संख्या 788 जो कि शमसान भूमि है इस खसरा पर आने जाने का रास्ता प्रदर्शित नही है।
अतः उचित कार्यवाही करन का कष्ट करें। 16/07/2020
mahoday
UP Bhunaksa ka portel kafi dino se kam nahi kr raha hi ;dist. post. aur ville.nahi khulta hi .ham logo ko
kafi dikkt ho rahi hi .mahoday akhir kb tk ye sahi hoga batane ka kast kare….
हाँ जी, हमने कोशिश की कुछ समस्या आ रही है. आप यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर सकते हो.
My Vilaage is Mahathia 202933 whose village map is not there in porrtal upbhunaksha.gov.in I searched a lot but not found. Is uploading not done ? All near by villages do have theire maps. Please upload it or send on my email
Dear Sir,
इसके लिए आप अपने नजदीकी पटवार ऑफिस में संपर्क कीजिए. इस वेबसाइट पर भू नक्शा पोर्टल का इस्तेमाल करने के बारे में इनफार्मेशन दी गई है, हमें उस पोर्टल का किसी प्रकार का एक्सेस नहीं है.