Valentine Day 2021: फरवरी का महीना प्यार करने वालों का महीना माना जाता है. इसी महीने की 14 तारीख को देश और दुनिया में प्यार का त्यौहार Valentine Day मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे का उत्सव एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाता है और प्रेमी जोड़े 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूरे सप्ताह अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इज़हार करते हैं.
क्या आपने कभी सोचा है कि वैलेंटाइन डे क्यूँ मनाया जाता है, इसे मनाने की शुरुआत कैसे हुई, वैलेंटाइन डे की हिस्ट्री क्या है? इस पोस्ट में हम आपको Valentine Day History, वैलेंटाइन मनाने का तरीका, Valentine Week में आने वाले सभी दिनों जैसे Rose Day, Kiss Day, इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएँगे.
क्यूँ मनाया जाता है वैलेंटाइन डे? (Valentine Day History in Hindi)
वैलेंटाइन डे का इतिहास कई सदियों पुराना है. वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे कई कहानियां सुनने-पढ़ने को मिलती हैं. सबसे लोकप्रिय कहानी के अनुसार वैलेंटाइन डे का नाम रोम के एक क्रिस्चियन संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है.
पहली मान्यता: कहा जाता है कि तीसरी सदी में रोम साम्राज्य में एक क्रूर राजा का शासन था जिसका नाम क्लॉडियस था. क्लॉडियस का मानना था कि शादी पुरुषों को की बुद्धि और ताकत को खत्म कर देती है, जिससे वो कमजोर हो जाते हैं. क्लॉडियस ने अपनी इस सोच के कारण पूरे राज्य में सैनिकों और अधिकारियों के शादी करने पर रोक लगा दी.
सभी सैनिक इस आदेश से दुखी थे लेकिन उनमें क्लॉडियस का विरोध करने की हिम्मत नहीं थी. संत वैलेंटाइन भी इस आदेश से खिलाफ थे और उन्होंने इस अन्याय का विरोध करने की ठानी. वैलेंटाइन युवा सैनिकों की मदद करने लगे और उनकी शादी करवाने लगे.
संत वैलेंटाइन ने राजा क्लॉडियस से छिपाकर बहुत सारे सैनिकों और अधिकारियों को उनके प्यार से मिलाया. राजा को जल्द ही उनके इस काम की खबर लग गई और उसने संत वैलेंटाइन को जेल में डलवा दिया. कहा जाता है कि 14 फरवरी को ही संत वैलेंटाइन को फाँसी दी गई और उनकी याद में इस दिन को प्यार के प्रतीक के रूप में उनके नाम पर वैलेंटाइन डे को उत्सव की तरह मनाया जाने लगा.
जब संत वैलेंटाइन जेल के अंदर अपनी फाँसी का इंतजार कर रहे थे तो उस जेल के जेलर की बेटी से उन्हें प्रेम हो गया था. 14 फरवरी के दिन फाँसी दिए जाने से पहले संत वैलेंटाइन ने उस जेलर की बेटी को अपना ख़त लिखा जिसके अंत में उन्होंने लिखा ‘Yours Valentine’ मतलब ‘आपका वैलेंटाइन’. इस ख़त के कारण ही वैलेंटाइन डे के दिन ग्रीटिंग कार्ड्स और खतों का आदान-प्रदान शुरू हुआ.
दूसरी मान्यता: कुछ लोगों का मानना है की वैलेंटाइन डे की शुरुआत Pope Gelasius I ने पुराने रोमन फेस्टिवल Lupercalia की जगह पर नया फेस्टिवल स्थापित करने के लिए की थी.
ग्रीटिंग कार्ड्स और वैलेंटाइन खतों का इतिहास
वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों के बीच खतों और ग्रीटिंग कार्ड्स देने की औपचारिक शरुआत लगभग 1500 शताब्दी की आस-पास हुई. 1700 के अंत तक बाज़ार में प्रिंटेड ग्रीटिंग कार्ड्स मिलने लगे थे.
कैसे मनाए वैलेंटाइन डे?
वैलेंटाइन डे प्यार का इजहार और प्रदर्शन करने का दिन है. मूल रूप से यह पर्व प्रेमी जोड़ों द्वारा एक-दूसरे के बीच प्यार दिखाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन डे किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ मनाया जा सकता है जिसे आप प्यार करते हों.
नीचे हमने आपको कुछ टिप्स दिए हैं जिन्हें यूज़ करके आप अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन को बढ़ा सकते हो.
- अपने साथी के साथ यात्रा करने जाएं. एक लंबी रोड ट्रिप पर जाएं या शहर के पास ही लॉग ड्राइव का आनंद उठाए.
- अच्छे से रेस्टोरेंट में अपने प्रेमी की पसंद का खाना खाएं, मूवी देखने या शौपिंग करने भी जा सकते हैं.
- बाज़ार से ग्रीटिंग कार्ड खरीदने की जगह पर अपने हाथों से सुन्दर सा कार्ड बनाकर दें. ग्रीटिंग कार्ड कार्ड के साथ अपने हाथों से लिखा ख़त दें जिसमें आपने अपने दिल की बात लिखी हो.
- उस जगह पर जाएं जहां आप पहली बार मिले थे और उन यादों को ताजा करें.
- अपने साथी को ऐसा गिफ्ट दें जिसकी उसे लम्बे समय से जरूरत थी.
- अगर परिवार के साथ वैलेंटाइन मना रहे हो तो पूरे परिवार के लिए अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाएं और उनके साथ समय व्यतीत करें.
यह भी पढ़ें: डायनासोर का इतिहास, जीवन और उनसे जुड़े 35 रोचक तथ्य
वैलेंटाइन वीक क्या होता है? Valentine Week Explained
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इसके सेलिब्रेशन की शुरुआत एक सप्ताह पहले ही हो जाती है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है जिसमें हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. प्रेमी जोड़े प्रत्येक दिन को उस दिन की थीम के अनुसार ही सेलिब्रेट करते हैं.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत Rose Day के साथ होती है और उसके बाद क्रमश: Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day मनाने के बाद अंत में 14 फरवरी को Valentine Day मनाया जाता है.
7 फरवरी – Rose Day
इस दिन लोग अपने प्रेमी या जिसे वो पसंद करते हैं उसे गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाएं उसे बताने की कोशिश करते हैं.
8 फरवरी – Propose Day
इस दिन प्रेमी जोड़े अपने दिल की बात एक-दूसरे को बता देते हैं और सामने वाले से पूछते हैं कि क्या वह भी उनके लिए ऐसी ही भावनाएं रखता है जैसी वो उसके लिए रखता है.
9 फरवरी – Chocolate Day
इस दिन जिन प्रेमी जोड़ों का प्यार स्वीकार हो जाता है वह कुछ मीठा खाकर जैसे चॉकलेट या मिठाई के साथ चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं.
10 फरवरी – Teddy Day
Valentine Week का यह दिन प्रेमियों के बीच उपहारों के आदान प्रदान का होता है. लोकप्रिय चलन के अनुसार ज्यादातर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बेयर गिफ्ट करते हैं.
11 फरवरी – Promise Day
इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ अपने प्यार और ज़िंदगी के लिए प्रॉमिस करते हैं कि वो लोग सुख-दुःख में हमेशा साथ रहेंगे और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का साथ निभायेंगे.
12 फरवरी – Hug Day
Hug Day प्रेमी जोड़ों का एक-दूसरे को गले लगाकर अपना प्रेम महसूस करने का दिन होता है.
13 फरवरी – Kiss Day
वैलेंटाइन डे एक पश्चिमी त्यौहार है और वहाँ Kiss (चुंबन) करना सामने वाले व्यक्ति के प्रति अपना सम्मान दिखाने का तरीका होता है. Kiss Day को प्रेमी लोग एक-दूसरे के साथ Kiss करके अपने प्यार के प्रति सम्मान दिखाते हैं.
Valentine Messages, Quotes and Shayri
जिन्गदी नहीं हमेँ दोस्तों से प्यारी
दोस्तों पर है हाज़िर जान हमारी
आँखों में हमारे आँसू हो तो क्या
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की।
यह भी पढ़ें: सेब से जुडी 15 रोचक बातें और 10 फायदे
कागज़ भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूँ तो क्या लिखूँ जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
काश कोई करता प्यार हमसे इतना,
की मारने के बाद भी ख़्वाब में आया करते,
जब गिरते आँखों से हमारे आँसू ,
तो वो भी साथ में रोया करते दर्द है
Valentine Day Quotes For Love
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो
के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
यह भी पढ़ें: फिटकरी का रासायनिक सूत्र क्या है? प्रकार और फायदे
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की प्यार तो चीज़ है बस एहसास की पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई
Valentine Day Messages For Girlfriend
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या माँगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
———————–
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था
कसूर तो था इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठी
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इज़हार कर बैठी.
यह भी पढ़ें: अमित शाह जीवनी, रोचक तथ्य, करियर एवं विवाद
इस पोस्ट में हमने आपको वैलेंटाइन डे का इतिहास (Valentine Day History in Hindi), वैलेंटाइन डे मनाने का कारण, वैलेंटाइन सप्ताह में आने वाले दिन, Valentine Day Mesaages, Quotes & Shayri आदि के बारे में बताया. आपके मन में अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं.
sources: Wikipedia | CBN | Wisconsinhistory