दिल्ली मजदूर सहयता योजना ऑनलाइन आवेदन (कंस्ट्रक्शन मजदूर 5000 रुपये सहायता)

Delhi Majdur Sahayata Yojana: दिल्ली मजदूर सहायता योजना दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहयता देने के लिए स्टार्ट की गई है. इस योजना के तहत दिल्ली निवासी कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में सरकार की तरफ से 5000 रुपये जमा कराए जाएंगे.

Delhi Majdur Sahayata Yojana Registration
Delhi Majdur Sahayata Yojana

इस पोस्ट में हम आपको Delhi Majdur Sahayata Yojana के से जुड़ी सभी जानकारिया जैसे योजना की योग्यता एवं शर्तें, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका आदि के बारे में बताएंगे.

Delhi Majdur Sahayata Yojana

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगातार बढ़ता ही जा रहा है और 17 मई के बाद भी इसके पूरी तरह से खत्म होने के कोई आसार नहीं हैं. ऐसे समय में दैनिक कमाई पर जीवित रहने वाले कंस्ट्रक्शन मजदूरों और श्रमिकों को जीवन यापन की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन्ही समस्याओं में सरकार की तरफ से मजदूरों को कुछ आर्थिक सहायता पहुचाने के उद्देश्य से Delhi Majdur Sahyata Yojana की घोषणा की गई है. निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बैठक के बाद दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने इस योजना की घोषणा की.

दिल्ली सरकार ने अप्रैल के महीने में भी मजदूरों, टैक्सी, रिक्शा चालकों के खाते में 5000 रुपये ट्रान्सफर किए थे, इसी तर्ज पर इस बार भी मजदूरों को 5000 रुपये की सहयता राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कंस्ट्रक्शन मजदूरों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. दिल्ली सरकार एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के बाद सभी कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में राशि ट्रान्सफर कर देगी.

Majdur Sahayata Scheme Delhi Overview

योजना का नामदिल्ली मजदूर सहायता योजना
राज्य(दिल्ली सरकार) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
किसे लाभ मिलेगाराज्य में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले दिल्ली निवासी मजदूर
आवेदन शुरू होने की तारीख़15 मई
अंतिम तारीख़25 मई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनक्लिक करें

दिल्ली मजदूर सहयता योजना योग्यता और शर्तें

दिल्ली मजदूर सहायता योजना में सहयता राशि प्राप्त करने के लिए मजदूरों को कुछ शर्तों का पालन करना पडेगा.

  • कंस्ट्रक्शन मजदूर, दिल्ली राज्य आ स्थायी निवासी हो.
  • आवेदक का बैंक अकाउंट हो और वह आधार से लिंक हो, जिससे अमाउंट सीधा उसके खाते में पहुँच जाए.

दिल्ली सरकार के अनुसार इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक नए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. इस पोर्टल की सहयता से नए श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और पुराने रजिस्टर्ड मजदूरों की जानकारी भी इस पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी. 

Delhi Majdur Sahayata Yojana Online Registration की प्रक्रिया 15 मई से स्टार्ट की जाएगी जो 25 मई तक चलेगी.

दिल्ली मजदूर सहायता योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Delhi Majdur Sahayata Yojana Online Registration)

दिल्ली मजदूर सहायता योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी. इस पोस्टल की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है, पोर्टल 15 मई को लांच किया जाएगा. 

रजिस्ट्रेशन ओपन होने की अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली सरकार के श्रम मंत्रालय की वेबसाइट labour.delhi.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

दिल्ली मजदूर सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होते ही हम उसकी लिंक और डिटेल्स इस पेज पर अपडेट कर देंगे.

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार उन एप्लीकेशन को वेरीफाई करेगी और वेरिफिकेशन के बाद 5000 रूपए की राशि आवेदक के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

दिल्ली मजदूर सहायता योजना प्रमुख बिंदु

  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन फील्ड में कम करने वाले मजदूरों को 5000 रूपए की सहयता प्रदान की जाएगी.
  • 15 मई से इस योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जो 25 मई तक चलेगी.
  • दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. 
  • Delhi Majdur Sahayata Yojana में प्रदान की जाने वाली धन-राशि मजदूरों के अकाउंट में सीधे जमा कराई जाएगी.  

Leave a Comment