अटल बीमित व्यक्ति कल्याण स्कीम रजिस्ट्रेशन, ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

How to Apply for Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana: कोरोना वायरस माहमारी और लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों की नौकरी छूट गई है और वो बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार और ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) साथ मिलकर अटल बीमित व्यक्ति योजना (Atal Bimit Vyakti Yojana) लेकर आये हैं, इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार अभी बेरोजगार हुए लोगों को दो साल तक अपनी तरफ से पैसे देगी. ESIC ने ट्वीट करके नौकरी छूट जाने पर लोगों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए क्या शर्तें और योग्यता जरूरी है. इस योजना के लिए आप कैसे रजिस्ट्रेशन (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Regiistration) करा सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं.

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना क्या है? Atal Bimit Vyakti Kalyan Scheme

ESIC ने ट्वीट करके अटल बीमित व्यक्ति योजना के बारे में जानकारी दी है. इस योजना के अनुसार अगर किसी कारण से आपका मौजूदा नौकरी छूट जाती है तो आपको केंद्र सरकार की तरफ से अगले 24 महीने के लिए पैसे दिए जाएंगे.

Atal Bimit vyakti kalyan yojana
Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

हालांकि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपने ट्वीट में नौकरी छूटने से उनका मतलब सपष्ट तरीके से बता दिया है. ESIC के अनुसार “रोजगार छूटने का मतलब आय की हानि नहीं है, ईएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर – रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्तता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए मासिक नकद राशि का भुगतान करता है।

इस ट्वीट का मतलब यह है कि सिर्फ आपकी आय में कमी या हानि होने से आप अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगे. केवल ऐसे व्यक्ति जिनकी नौकरी अचानक से छूट गई है और उसी नौकरी से उनका जीवन-यापन होता था. इस योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार ही उठा सकता है. 

योजना का नामAtal Bimit Vyakti Kalyan Yojana / अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
सम्बन्धित विभागESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम)
योग्यताESI Act 1948 के अन्दर आने वाले कर्मचारी
लाभ / सहायताबोजगार होने की स्थिति में सरकार की तरफ से 24 महीने की आर्थिक सहायता
आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in
आवेदन पत्र / registrationयहाँ क्लिक करें 

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए योग्यता एवं शर्तें (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Eligibility)

ESIC ने यह योजना पहले से निगम के साथ रजिस्टर्ड कर्मचारियों के लिए स्टार्ट की है. 2018 से ही ESIC इस योजना पर काम कर रही थी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति नीचे दी गई शर्तों का पालन करता हो.

  • व्यक्ति ने कम से कम 78 दिन ESIC खाते में योगदान दिया हो.
  • आवेदन करते समय आवेदक बेरोजगार होना चाहिए.
  • आवेदक ने कम से कम 6 महीने तक वैध तरीके से नौकरी की हो.
  • आपका बैंक खाता और आधार की जानकारी ESIC खाते के साथ जुड़ी हुई होनी चाहिए. अटल बीमित व्यक्ति योजना की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी.

कैसे आवेदन कर सकते हैं? (How to Apply for Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana)

1. अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप्सबसे पहले आप ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in से इस योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें. आप नीचे दी गई लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

2. इस फॉर्म में AB-1 और AB-2 दोनों भागों को सही तरीके से भरकर, किसी नजदीकी ESIC ऑफिस में जमा कराना होगा.

3. एप्लीकेशन फॉर्म के AB-2 भाग को आपके पुराने एम्प्लायर से साइन कराकर प्रमाणित कराना पडेगा.

4. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 20 रूपये का गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर नोटरी से द्वारा सत्यापित एफिडेविट जमा कराना होगा.

कौन फायदा नहीं उठा सकेगा?

  • ऐसा व्यक्ति जिस पर कोई आपराधिक मुकदमा रजिस्टर हो.
  • अगर व्यक्ति ने अपनी स्वेच्छा से नौकरी से त्यागपत्र दिया हो.
  • अगर किसी कर्मचारी को गलत आचरण या फ्रॉड के मामले में जॉब से निकाला गया हो.

ज्यादा जानकारी आप ESIC की वेबसाइट और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दी हुई विज्ञप्ति पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं.

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल (ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana FAQ)

अभी इस योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की सुविधा नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही ESIC Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana, ONLINE REGISTATION की सुविधा प्राम्भ करने वाली है.

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना आवेदन फॉर्म के साथ आपको एक कैंसल चेक और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जमा करानी पड़ेगी.

नहीं, स्वेच्छा से रिटायरमेंट या त्यागपत्र देने वाले कर्मचारी अटल बीमित व्यक्ति स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं.

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी जिनका PF और ESI का पैसा कटता है, केवल वही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.


यह भी चेक करिए:

Leave a Comment