Dekho Apna Desh Scheme – पर्यटन या टूरिज़्म किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और उसकी पहचान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. सभी देशों और राज्यों की सरकारें अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर अनेक योजनाएं बनाते रहते हैं.
भारत सरकार हमारे देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ नाम से स्कीम लेकर आई है. यह स्कीम भारतीय नागरिकों को ध्यान में लेकर बनाई गई है जिसके अनुसार अगर 2022 तक आप एक साल के अंदर 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा का खर्च सरकार उठाएगी. इस पोस्ट में आपको ‘Dekho Apna Desh Scheme’ से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी कि किस प्रकार आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और प्रोत्साहन राशि का लाभ उठा सकते हैं.
Dekho Apna Desh Scheme Hindi | देखो अपना देश योजना क्या है?
देखो अपना देश योजना का प्रमुख उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस योजना के अंतर्गत आपको एक साल के अन्दर अपने होम स्टेट (गृह राज्य) को छोड़कर 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करनी होगी. आप यात्रा की शुरुआत कभी भी कर सकते हैं लेकिन सभी 15 पर्यटन स्थल आपको एक साल की अवधि के अंतर्गत ही घूमने पड़ेंगे. यह योजना 2022 तक लागू रहेगी.
सभी 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के बाद उन स्थानों की फोटो mygov.in वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. इसके बाद यात्रा का खर्च आपको सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने देखो अपना देश स्कीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस स्कीम के अंदर मिलने वाली राशि को मोनेटरी लाभ की तरह नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि के तौर पर देखा जाए.
लाभ उठाने के लिए जरूरी कदम:
- सबसे पहले pledge.mygov.in पर जाकर एक ऑनलाइन शपथ ग्रहण करें.
- 2022 से पहले कभी भी एक साल की अवधि में अपने होम स्टेट को छोड़कर किन्ही 15 पर्यटन स्थलों की यात्रा करें और फ़ोनोग्राफ़ खीचें.
- उन यात्राओं की फोटो mygov.in वेबसाइट पर अपलोड करें. सभी फोटो Incredible India थीम के अनुसार होनी चाहिए.
- प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना लिस्ट @pmkisan.gov.in
देखो अपना देश योजना के लिए आवेदन कैसे करें? Dekho Apna Desh Scheme Online Application
1. सबसे पहले यात्रा शुरू करने से पहले pledge.mygov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Dekh Mera Desh Scheme’ पर क्लिक करें.
2. उसके बाद शपथ लीजिए/Take Pledge पर क्लिक करिए
3. वेबसाइट पर माँगी गई बेसिक जानकारी दीजिए (नीचे दिए फोटो अनुसार) और उसके बाद ‘भाषा के चयन के लिए आगे बढें’ पर क्लिक कीजिए.
4. अब शपथ को पढ़िए.
5. आपके मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP को एंटर कीजिए.
6. आपके सामने आपका शपथ प्रमाण पत्र आ जाएगा जिसे आप इ-मेल या मोबाइल पर कभी डाउनलोड कर सकते हैं.
7. एक बार ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद आप कभी भी इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हो.
यात्रा ख़त्म होने के बाद क्या करें?
- यात्रा पूरी होने के बाद फिर से pledge.mygov.in पोर्टल पर जाएं.
- अपने शपथ ग्रहण के समय दिए मोबाइल नंबर से लॉग इन करिए.
- सभी 15 पर्यटन स्थलों की फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड करिए.
(यात्रा के बाद फोटो अपलोड का आप्शन अभी इनेबल नहीं किया गया है. अपडेट होते ही हम इस पोस्ट को भी अपडेट करेंगे.)
यह भी पढ़ें: विधवा (Widow) पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें
देखो अपना देश शपथ किस प्रकार है?
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि देखो अपना देश स्कीम का फायदा उठाने के लिए यात्रा शुरू करने से पहले एक ऑनलाइन शपथ लेनी होती है. वह शपथ इस प्रकार है.
आओ, देखें अपना देश।
विविधताओं से भरे अपने देश के अद्भुत रंगों को देखने के लिए,
देश की अनेकता में एकता की भावना के दर्शन करने के लिए,
एक भारत श्रेष्ठ भारत की मुहीम को साकार करने के लिए,आज,
हम एक प्रण लेते हैं कि 2022 तक अपने देश के कम से कम 15 पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे और दूसरों को भी भ्रमण हेतु प्रेरित करेंगे।आओ, देखें अपना देश।
देखो अपना देश शपथ प्रमाण पत्र का नमूना:
प्रमाण – पत्र
देखो अपना देश के लिए मेरा संकल्प
मैं संकल्प लेता हूँ /लेती हूँ कि भारत की अद्भुत विविधता को देखने के लिए, एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को साकार करने के लिए खुद को समर्पित करते हुए, 2020 तक देश के कम से कम 15 पर्यटन स्थलों पर जाकर अपने अतुल्य भारत को देखूँगा / देखूँगी और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूँगा / करूँगी
इस पोस्ट में हमने आपको देखो अपना देश योजना (Dekho Apna Desh Scheme in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आप इस स्कीम से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहते हैं या आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं. इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक पोस्ट्स के लिए gyanbaksa.com विजिट करते रहिए.