मध्य प्रदेश भूलेख, खसरा, खतौनी, जमाबंदी, नक़ल MP Bhulekh Online

MP Bhulekh 2020 Online | MP Land Records Online | मध्यप्रदेश भूलेख, खेत की जानकारी, जमीन का खसरा, खतौनी, जमाबंदी जानकारी, MP Khet Ki Nakal Online

मध्यप्रदेश के लोगों के लिए उनकी जमीन और खेत संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ऑनलाइन MP Bhulekh Portal की शुरुआत की है. अब एमपी के लोगों को अपनी जमीन संबंधी जानकारी (MP Land Records) जैसे कि जमीन की जमा-बंदी नक़ल की कॉपी, खसरा रिकॉर्ड, खतौनी इत्यादि देखने के लिए तहसील कार्यालय या पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घर बैठे जमीन से जुडी सारी जानकारी देखने और प्रिंट डाउनलोड करने के लिए MP Land Record और MP Bhulekh नाम से दो पोर्टल की शुरुआत की है. इस आर्टिकल में हम आपको इन दो पोर्टल की सहायता से खसरा, खतौनी, जमा-बंदी, नक़ल आदि ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया समझाएंगे. 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश लैंड रिकार्ड्स को डिजिटल रूप में घर बैठे ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए नीचे दी गई दो वेबसाइट की शुरुआत की गई है.

MP Land Record Portal की सहयता से MP भूलेख खसरा खतौनी, नक़ल कैसे देखें (landrecords.mp.gov.in)

मप्र लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट की सहायता से घर बैठे जमीन सम्बंधी जानकारी देखना और डाउनलोड करना बहुत आसान है. नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप आसानी से खरा, खतौनी, जमाबन्दी जैसी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में landrecords.mp.gov.in वेबसाइट ओपन करें.

2. पोर्टल के होमपेज पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा, उसमें से अपना जिला चुनें.

MP Land Records Districts

3.आपके चुने हुए जिले से संबंधित सभी तहसीलों में से अपनी तहसील चुनें. जैसे तहसील – विदिशा, अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें.

4. अगले स्टेप में कैप्चा कोड भरने के बाद खसरा/नक्शा का विकल्प चुनें. यहाँ आप खसरा नाम आनुसार का विकल्प भी चुन सकते हैं.

MP Land Records Online in Hindi

5. अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद उस खसरे से जुडी आपकी जमीन की सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

Khasra Details Madhyapradesh Land Records

 6. स्क्रीन पर दिए गए प्रिंट आप्शन पर क्लिक करके आप MP Land Record डिटेल्स को प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं.

नाम की सहायता से खसरा खतौनी देखें.

यदि आपको अपना खसरा नंबर नहीं पता है तो आप अपने नाम की सहायता से भी जमीन संबंधी जानकारी देख सकते हो. 

  • इमेज में दिए अनुसार ‘खसरा (नाम अनुसार) का विकल्प चुनें.
  • इस विकल्प को चुनने के बाद आपके गाँव के सभी लोगों की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसमें से आप अपना नाम चुनकर सबमिट कर दें. 
  • सबमिट करने के बाद आपके नाम से जुडी सारी जमीन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.

MP Bhulekh Portal पर खेत की नक़ल, जमाबंदी आदि देखें (MPbhulekh.gov.in)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस दूसरे पोर्टल पर भी bhulekh Bhunaksha MP देखने की सर्विस उपलब्ध कराई गई है. इस वेबसाइट की साहयता से भी आप घर बैठे अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर MadhyaPradesh Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट MPbhulekh.gov.in ओपन करें.

2. होमपेज पर दिए गए ‘Free Services’ विकल्प पर क्लिक करें. 

MP Bhulekh Free Services

3. फ्री सर्विसेज के अन्दर दिए गए बहुत सारे विकल्प में से ‘खसरा/बी1/नक्शा’ विकल्प को चुनें. 

Bhulekh Madhyapradesh Online

4. स्क्रीन पर माँगी गई सारी जानकारी जैसे अपना जिला, तहसील, रा.नि.म., पटवारी हल्का क्रमांक, गांव और खसरा संख्या सेलेक्ट करें और विवरण देखें पर क्लिक करें.

MP Bhulekh Online 2020

5. अब आपके सामने आपका नाम, खसरा संख्या और खसरा, बी1, जमीन का नक्शा देखने के लिए आप्शन आ जाएगा. आपकी आवश्यकता अनुसार खसरा, बी1 या जमीन का नक्शा विकल्प सेलेक्ट करें.

Madhyapradesh Bhulekh Jamabandi nakal

MP Bhulekh 2020 / MP Land Records Online Check Overview

सर्विसMP Land Record / MP Bhulekh
जिला/राज्यसभी जिले / मध्यप्रदेश
विभागराजस्व विभाग, मध्य प्रदेश
वर्ष2020
आधिकारिक वेबसाइटMpbhulekh.gov.in / landrecords.mp.gov.in
संपर्क/सहायता[email protected], 0751-2441200

MP Land Records Bhulekh से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

भूलेख MP या खसरा, खतौनी देखने के लिए क्या जानकारी की आवश्यकता पड़ती ?

आप अपने खसरा नंबर या जमीन के मालिक के नाम का इस्तेमाल करके जमीन से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे भूलेख, जमाबंदी, नक़ल की कॉपी आदि देख सकते हैं.

Land records MP से सम्बंधित शिकायत या सुझाव कहा दिए जा सकते ?

Bhulekh MP Portal से जुड़े सुझाव देने या किसी त्रुटि की शिकायत करने के लिए आप मध्यप्रदेश भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए कांटेक्ट फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

संपर्क नंबर :- (0751) 2441-200
फॉक्स नंबर :-:- (0751) 2441-202
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 1800-233-6765

ऑनलाइन खसरा, बी 1 निकालने के लिए क्या कोई शुल्क देना पड़ता है?

इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज या शुल्क नहीं देना पड़ता, यह सर्विस मप्र सरकार द्वारा फ्री में उपलब्ध कराई गई है.

खसरा, बी1, नक्शा के लिए नया आवेदन या अपडेट का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप खसरा, बी1 या भू नक्शा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को पूरा भर कर आपको अपने नज़दीकी पटवार कार्यालय या तहसील में जमा कराना पड़ेगा.


अन्य राज्यों के भूलेख/खसरा/खतौनी/जमाबंदी पोर्टल