paheliyan in hindi with answers

61 रोचक, मजेदार पहेलियाँ और उनके उत्तर | Paheliyan in Hindi

Paheliyan in Hindi with Answers: पहेलियाँ, दिमागी कसरत का सबसे बेहतरीन माध्यम होती हैं. पहेलियों और पज़ल के माध्यम से व्यक्ति की तार्किक क्षमता और समस्याओं को सुलझाने की उसकी काबिलियत का पता चलता है.

बच्चों को कठिन से कठिन समस्याओं और विषयों को आसान तरीके से खेल-खेल में सिखाने के लिए माता-पिता और अध्यापक पहेलियों की सहायता लेते हैं. बच्चों के साथ बड़े लोगों को भी पहेलियाँ सुलझाने में मजा आता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट में 75 से भी ज्यादा मजेदार और दिमाग खोल देने वाली पहेलियाँ उनके उत्तरों के साथ दी हैं. 

आप इन हिन्दी पहेलियों के उत्तर ढूंढते हुए आसानी से अपना समय व्यतीत कर सको, इसलिए हमने इन पहेलियों के जबाब पोस्ट के अंत में दिए हैं. ये सभी पहेलियाँ एकदम नई और रोचक हैं जो आपकी दिमागी क्षमता को मजेदार तरीके से टेस्ट करेंगी. हमने सामन्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, रीजनिंग जैसे विषयों के साथ ही दादी-नानी द्वारा पूछी जाने वाले पहेलियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया है.

हिन्दी पहेलियाँ | Paheliyan in Hindi With Answers (1-20)  

पहेली-1 : आगे ‘प‘ है मध्य में भी ‘प‘, अंत में इसके ‘ह‘ है, कटी पतंग नहीं ये भैया । न बिल्ली चूहा है; वन में पेड़ों पर रहता है, सुर में रहकर कुछ कहता है, बताओ क्या?

पहेली-2:  ऐसा क्या है जो तुमसे जुडा है लेकिन ज्यादातर हमेशा दूसरे लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं?

paheliyan in hindi with answers
Paheliyan in Hindi With Answer -1

पहेली-3: पैर नहीं फिर भी चलती है, बताओ क्या ?

पहेली-4: मैं स्कूल में मिलता हूँ, मुझे आप जितना साफ करते जाओगे उतना ही काला होता जाऊंगा. बताओ मैं कौन हूँ?

पहेली-5: एक पेंन 5 रु में बेचेगे तो 3 Rs. लाभ, वही पेन 9 Rs. में बेचोगे, तो कितना लाभ होगा ?

पहेली-6: सारे जगत की करूँ मैं सैर, धरती पे रखता नहीं पैर, रात अँधेरी मेरे बगैर, बताओ क्या है मेरा नाम ?

यह भी देखें: बच्चों के लिए गणित की रोचक पहेलियाँ

पहेली-7: राम के पिता के तीन पुत्र हैं, बड़े बेटे का नाम ‘हरीश’ है और छोटे बेटे का नाम ‘रमेश’ है, तो बताओ तीसरे बेटे का क्या नाम है?

पहेली-8: सूत्रधार हूँ प्यार का, लटका हुआ रोबदार सा, पर कीमत लगाना मत, क्योंकि छिपी मुझ में उसकी जिंदगी, जिसके भी हूँ मैं नाम का।

पहेली-9: दिन में सोये, रात में रोये जितना रोये उतना खोये

पहेली-10: खाने की ऐसी वस्तु जो टूटने पर, साबुत से ज्यादा उपयोगी होती है?

पहेली-11: ना कभी किसी से किया झगड़ा, ना कभी करी लड़ाई, फिर भी होती रोज पिटाई

पहेली-12: रंग बिरंगा बदन है इसका, कुदरत का वरदान मिला, इतनी सुंदरता पाकर भी, दो अक्षर का नाम मिला । ये वन में करता शोर, इसके चर्चे हैं हर ओर, बताओ कौन?

hindi me paheliyan
Paheliyan in Hindi – 2

पहेली-13: दिल में आग रखता हूँ, जलने की प्यास रखता हूँ, दिन रात जला कर पेट अपना, तेरे पेट का ख्याल रखता हूँ।

पहेली-14: एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

पहेली-15: तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे तुम सुन सकते हो, कंट्रोल भी कर सक्तेसकते हो लेकिन छू या देख नहीं सकते.

पहेली-16: ऐसी कौनसी जगह है जहाँ शहर, बिल्डिंग, दुकानें सब है लेकिन लोग नहीं हैं.

पहेली-17: हरा आटा, लाल परांठा, मिल–जुल कर सब सखियों ने बांटा.

पहेली-18: मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ, मैं क्या हूँ? – 

पहेली-19: मैं हमेशा तुमारे साथ रहती हूँ, तुम्हारे हर काम की नक़ल करती हों, लेकिन तुम मुझे छू या पकड़ नहीं सकते. मैं कौन हूँ? 

पहेली-20: वो क्या है जिसके एक चेहरा और दो हाथ हैं लेकिन पैर नहीं? 

Paheliyan in Hindi with Answers – (21-40)

पहेली-21: साल में कटने महीनों में 28 दिन होते हैं? 

पहेली-22: उसके पास पैर, सिर, मुंह, हड्डियाँ नहीं हैं लेकिन उंगलिया और अँगूठे हैं. वो क्या हैं? 

paheli in hindi
Paheliyan in Hindi – 3

पहेली-23: प्रथम कटे तो दर हो जाऊं, अंत कटे तो बंद हो जाऊँ, केला मिले तो खाता जाऊँ, बताओ मैं हूँ कौन. 

पहेली-24: माउंट-एवरेस्ट की खोज से पहले पृथ्वी प् सबसे ऊंची चोटी कौनसी थी? 

पहेली-25: वो क्या है जिसके 4 पैर हैं लेकिन चल नहीं सकता. 

यह भी देखें: TRP क्या है, टीआरपी रेटिंग कैसे कैलकुलेट की जाती है?

पहेली-26: तुम मुझमें से जितना निकालोगे में उतना बड़ा होता जाउँगा, मैं क्या हूँ?

पहेली-27: मैं JUNE में एक बार आता हूँ, NOVEMBER में दो बार आता हूँ, लेकिन MAY में एक बार भी नहीं. मैं क्या हूँ? 

पहेली-28: एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से, ख़त्म हो जाये उनका संसार. 

पहेली-29: जब बारिश नीचे आती है तो क्या ऊपर आता है? 

पहेली-30: वह क्या है, जिसे बिना छुए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?

पहेली-31: वह कौन-सा शब्द है जो हर डिक्शनरी में ‘गलत’ ही पढ़ा जाता है? 

पहेली-32: मैं जीवित नहीं हूँ, लेकिन मैं मर सकती हूँ. मैं क्या हूँ? 

paheliyan in hindi with answers
Paheliyan in Hindi – 4

पहेली-33: एक साल में कितने ‘सेकंड’ होते हैं. 

पहेली-34: अगर मैं तुम्हारे पास हूँ तो तुम मुझे बाँटना चाहते हो, लेकिन अगर मुझे बांटते हो तो मैं ख़त्म हो जाता हूँ. मैं क्या हूँ? 

पहेली-35: बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली 

पहेली-36: मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है? 

पहेली-37: 100 किलो रूई और 100 किलो लोहे में से क्या भारी है? 

यह भी देखें: भारत में कुल कितने राज्य हैं, उनके नाम और राजधानी क्या हैं?

पहेली-38: ऐसी क्या चीज है जिसकी 88 चाबियाँ हैं लेकिन फिर भी उसे खोला नहीं जा सकता. 

पहेली-39: वो कौन है जो दिन में 20 बार दाढ़ी बना सकता है लेकिन फिर भी उसके दाढ़ी है. 

पहेली-40: ऐसा क्या है जो सिर्फ बढ़ता है लेकिन कभी घटता नहीं है?

हिन्दी में पहेलियाँ | Paheliyan in Hindi with Answers (41-60)

पहेली-41: पानी से निकला पेड़ एक, पात नहीं पर डाल अनेक । इस पेड़ की ठंडी छाया, बैठ के नीचे उसको पाया, बताओ क्या. 

पहेली-42: यह एक ‘ODD’ [विषम] संख्या है, लेकिन इसमें से एक अंक को निकालने से यह ‘EVEN’ [सम] बन जाता है. यह कौनसी संख्या है? 

paheliyan with answer in hindi
Hindi Paheli – 5

पहेली-43: जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान । दिन ढलते ही, निकल गई इसकी जान. 

पहेली-44: दो और दो कब मिलकर 4से अधिक बनते हैं? 

पेहेली-45: एक गुफा में 32 चोर दिन भर करते काम रात को करते आराम कोई बताए इनका नाम? 

पहेली-46: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं ? 

पहेली-47: इस समय बाएँ से दाएं क्या जा रहा है? 

पहेली-48: काली तो है, पर काग़ नहीं, लंबी तो है, पर नाग नहीं । बल तो खाती, पर डोर नहीं, बांधते तो है, पर ढोर नहीं. 

पहेली-49: मधुमक्खी, फूल के कान में क्या कहती है? 

पहेली-50: धूप देख मैं आ जाऊँ; छाँव देख शर्मा जाऊँ । जब हवा करे मुझे स्पर्श; मैं उसमे समा जाऊँ; बताओ क्या? 

पहेली-51:  किस सवाल का जवाब हर वक्त बदलता रहता है? 

पहेली-52: ना मुझे इंजन की जरूरत, ना मुझे पेट्रोल की जरुरत, जल्दी जल्दी पैर चलाओ, मंज़िल अपनी पहुँच जाओ.

paheliyan with answer in Hindi
Riddles in Hindi – 6

पहेली-53: एक घोड़े को 5 मीटर लंबी रस्सी से बांधा गया है और उसका खाना 10 मीटर दूर रखा है. घोड़ा खाना कैसे खाएगा. 

पहेली-54:  एक वृत्त (Circle) के कितने भाग होते हैं? 

पहेली-55: क्या आप सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के अलावा तीन लगातार दिनों के नाम बता सकते हो? 

यह भी देखें: 2000+ महत्वपूर्ण और डेली यूज़ में आने वाले अंग्रेजी शब्दों का हिन्दी मतलब

पहेली-56: एक मंजिला घर है. उसके परदे लाल हैं, छत लाल है, दीवारें लाल हैं, फर्श लाल है, तो बताओ उसकी सीढियाँ किस रंग की होंगी.

पहेली-57: वो क्या है जो खरीदा काले रंग का जाता है, यूज़ करते समय लाल रंग का होता है और फेंकते समय स्लेटी/भूरे रंग का होता है 

पहेली-58: 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? 

पहेली-59: ऐसा क्या है जो एक बार निकल जाने पर कभी वापिस नहीं आता?

पहेली-60: अगर तुम मुझे गिरा दोगे तो टूट जाउंगा. मेरी तरफ मुस्कराओगे तो मैं भी मुस्कराऊंगा. मैं क्या हूँ?  

पहेली-61: एक पिता की संतान हूँ, एक मां की संतान हूँ, लेकिन मैं किसी का बेटा नहीं हूँ. मैं कौन हूँ? 


पहेलियों के उत्तर | Paheliyan in Hindi Answers

  1. पपीहा
  2. तुम्हारा नाम
  3. घड़ी
  4. ब्लैकबोर्ड
  5. 7 रुपये
  6.  चन्द्रमा
  7. राम 
  8. मंगलसूत्र
  9. मोमबत्ती
  10. अंडा
  11. ढोलक
  12. मोर
  13. चूल्हा
  14. गन्ना
  15. तुम्हारी आवाज
  16. मैप/मानचित्र
  17. मेंहदी
  18. दर्पण
  19. आपकी छाया
  20. घड़ी
  21. सभी महीनों में
  22. दस्ताने
  23. बंदर
  24. माउन्ट एवरेस्ट ही थी, बस पता नहीं चला था.
  25. टेबल
  26. एक छेद
  27. E
  28. माचिस
  29. अम्ब्रेला / छतरी
  30. एक वायदा
  31. गलत
  32. बैटरी
  33. 12 (हर महीने की 2nd)
  34. सीक्रेट
  35. पेंसिल
  36. दुकानदार
  37. दोनों का वजन बराबर है.
  38. पियानो
  39. नाई
  40. आपकी उम्र
  41. फव्वारा
  42. SEVEN [सात]
  43. अखबार
  44. 22
  45. दांत
  46. बोतल
  47. आपकी आँखें.
  48. बाँसुरी
  49. Hi, Honey.
  50. पसीना
  51. समय
  52. साइकिल
  53. रस्सी का दूसरा सिरा कहीं बंधा नहीं है.
  54. दो, बाहरी और आंतरिक भाग
  55. आज, कल और परसों.
  56. किसी रंग की नहीं. यह बस एक मंजिला मकान है.
  57. कोयला
  58. जब 11 बजे में 2 घंटे जोड़ते हैं तो उत्तर 1 बजे आता है.
  59. समय/क्षण
  60. दर्पण
  61. एक बेटी.

उम्मीद है आपको ऊपर दी हुई रोचक और मजेदार पहेलियाँ पसंद आयी होंगी. अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई पहेली है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएँ. हम उसे यहाँ अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

यह भी देखें: अंग्रेज़ी-हिन्दी में A-Z फुल फॉर्म की लिस्ट

#Tag: Paheliyan in Hindi, Hindi Paheliyan, Paheli in Hindi, Hindi Paheli, Paheliyan in Hindi with Answer, Hindi paheliyan with answers, Puzzles in Hindi, Hindi Puzzles with Answer. Riddles in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *