NRI full form: Non-Residential Indian
NRI का फुलफॉर्म Non-Residential Indian होता है. हिन्दी में ‘NRI full form’ अनिवासी भारतीय या प्रवासी भारतीय होती है. प्रवासी भारतीय (NRI) वो लोग होते हैं जो किसी कारण से किसी अन्य देश में रह रहे होते हैं. जब कोई भारतीय नागरिक जिसके पास भारतीय पासपोर्ट होता है लेकिन वह नौकरी, व्यवसाय या अन्य किसी कारण से किसी दूसरे देश में लम्बे समय से रह रहा होता है तो उसे नॉन रेजिडेंशियल इंडियन या NRI कहा जाता है.
NRI का स्टेटस उन व्यक्तियों को मिलता है जो कम से कम 6 महीने से ज्यादा समय से विदेश में रह रहे होते हैं. NRI सामान्यतया भारतीय नागरिक ही होते हैं लेकिन विदेश में रह रहे होते हैं, अगर कोई व्यक्ति दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो वह NRI स्टेटस और भारतीय नागरिकता दोनों ही खो देता है. भारतीय संविधान एक से ज्यादा देशों की नागरिकता को मान्यता नहीं देता है. हालांकि सामन्य बोलचाल की भाषा में हम ऐसे लोगों को भी NRI कहते हैं लेकिन कानूनन ये लोग NRI नहीं होते हैं.
जो लोग मूल रूप से भारतीय हैं लेकिन उन्होंने किसी अन्य देश की नागरिकता ले रखी है तो वो लोग अप्रवासी भारतीय नागरिकता यानि की Oversease Citizenship of India (OCI) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिए: कौन है भारतीय नागरिक? भारतीय नागरिकता की शर्तें
NRI बनने के कारण
ज्यादातर लोग नीचे दिए गए कुछ कारणों से विदेश में रहने लगते हैं.
- उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु
- बेहतर जॉब अवसरों के लिए
- कंपनी द्वारा ट्रान्सफर किए जाने पर
- व्यवसाय हेतु
- लम्बे समय तक उपचार कराने हेतु
NRI शब्द के अन्य क्षेत्रों में फुलफॉर्म
1. NRI full form in Networking: Network Resource Identifier
नेटवर्क रिसोर्स आइडेंटिफायर मोबाइल बेस स्टेशन सेवा के लिए असाइन किए गए मूल नेटवर्क संसाधन की पहचान बताने का एक मानक होता है.
2. NRI full form in Business: Networked Readiness Index
नेटवर्क्ड रेडीनेस इंडेक्स किसी भी देश की सूचना और संचार प्रौधोगिकी (ICT) के विकास में भाग लेने और अवसरों को भुनाने की तैयारी को मापने का एक सूचकांक होता है.
3. NRI शब्द के कुछ अन्य फुलफॉर्म
- Nomura Research Institute: जापान की एक प्रमुख IT फर्म.
- Nano-electronics Research Initiative: Nano-Electronic के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों का एक समूह.
- Nanosystem Research Institute: जापान स्थित एक शोध संस्थान.
- Nuvo Research Inc: एक कनाडाई दवा कंपनी.
- Norepinephrine Reuptake Inhibitor: अवसाद और अन्य समस्याओं के उपचार की दवा.
आपने क्या सीखा: NRI full form, NRI kya hota hai, NRI Full form in Hindi, NRI ka matlab, NRI kyon bante hain, NRI meaning in Hindi, Full form of NRI