ISBT का फुलफॉर्म क्या होता है? Full form of ISBT Hindi

1. ISBT full form: Interstate Bus Terminals 

Category – Organization (India)

ISBT का full form Interstate Bus Terminal होता है. हिन्दी में ‘ISBT full form’ अन्तर्राज्यीय बस अड्डा है. यह किसी भी राज्य की राजधानी या प्रमुख शहर में स्थित वह बस अड्डा होता है जहां से दुसरे राज्य के प्रमुख शहरों के लिए सीधी बस सेवा संचालित होती है. उदाहरण के लिए दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस अड्डा और आनंद विहार बस अड्डा दोनों ही अन्तर्राज्यीय बस अड्डे (ISBT) हैं.

full form of isbt in hindi
ISBT Full form

2. ISBT Full form: International Society of Blood Transfusion

इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) एक सोसाइटी है जिसका उद्देश्य ‘रक्त आधान’ (रक्त के आदान-प्रदान का तरीका)के बारे में अध्ययन और लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस संगठन की शुरुआत 1935 में हुई थी. 

International Society of Blood Transfusion के तहत काम करने वाले वैज्ञानिक रक्त ट्रांसफर के बेहतर तरीकों की खोज करते हैं. आज इस सोसाइटी के 97 से ज्यादा देशों में लगभग 1700 सदस्य हैं.

जानिए: CCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

3. Full form of ISBT in Trade Association: Internationa Society of Beverage Technologies  

इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ बेवरेज टेक्नोलॉजीज एक अंतरार्ष्ट्रीय संस्था है जो कॉफ़ी, कोल्डड्रिंक एवं अन्य पेय पदार्थों से संबंधित तकनीक विकसित करने का काम करती है.

जानिए:


  • What is the full form of ISBT?
  • ISBT ka full form kya hai?
  • ISBT kya hai?
  • full form of ISBT in Government
  • ISBT full form in India
  • ISBT full form in Hindi
  •  

Leave a Comment