आज के समय में भी काफी सारे इंसान ऐसे मौजूद है जिनका बैंक में खातानहीं है और उन्हें बैंक अकाउंट कैसे खोलते है इसके बारे में भी जानकारी नहींहोती है| हालाँकि बैंक में अकाउंट सभी का होना चाहिए, अगर आपके पासबैंक अकाउंट है तो आप अपना बैंक में सुरक्षित रख सकते है| कुछ इंसान घरमें पैसा रखते है जो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता है बैंक अकाउंट होने काएक सबसे बड़ा फायदा यह है की आप किसी भी स्थान से एटीएम के माध्यमसे पैसे निकाल सकते है|
बैंक खाते कितने प्रकार के होते है?
अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाते है तो बैंक आपसे पूछता है कीआपको कौन सा खाता खुलवाना है, दरसल सभी बेंको में मुख्यतः तीनप्रकार के अकाउंट – सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट और क्रेडिट अकाउंट – खोले जाते है| बिज़नेसमैन के लिए करंट अकाउंट होता है क्योंकि उन्हें रोजपैसो का लेन-देन करना होता है, निजी कार्य के लिए सेविंग अकाउंट खोलाजाता है इसीलिए आम इंसान सेविंग अकाउंट ही खुलवाते है| बैंक में सभीखातों को खोलने की प्रक्रिया लगभग एक सामान ही है, चाहे आप सेविंगअकाउंट खुलें या करेंट अकाउंट|
बैंक में खाता कैसे खोलें ?
खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत होतीहै, आज का जमाना डिजिटल है इसीलिए आप बैंक में खाता ऑफलाइन याऑनलाइन भी खोल सकते है| ऑफलाइन खाता खोलने के लिए आपको बैंकमें जाना पड़ेगा और अपने खाते में लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की हार्डकॉपी बैंक में देनी पड़ेगी| लेकिन अगर आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंटखोलते है तो इसके लिए आपको कहीं पर भी जाना नही पड़ता है आपआसानी से घर पर रहकर भी अपना खाता खोल सकते है और खाते में लगनेवाले जरुरी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सबमिट कर सकते है|
सेविंग अकाउंट इन्टरिस्ट रेट
जब कोई भी इंसान बैंक में खाता खुलवाने की सोचता है तो उसके मैन मेंसबसे पहले यह सवाल आता है की सेविंग अकाउंट में इंट्रेस्ट रेट कितना है| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार सेविंग बैंक अकाउंट के खातोंपर दिन के अंत में जो बैलेंस होता है उस पर ब्याज को कैलकुलेट करकेमंथली बेसिस पर खातों में दिया जाता है| आपके लिए यह जानना भी बहुतजरुरी है की इंटरेस्ट रेट प्रोग्रेसिव बैलेंस के आधार पर तय किया जाता है, चलिए अब हम आपको बताते है की सेविंग अकाउंट में कितना इंटरस्टमिलता है