SIP Full Form: Systematic Investment Plan
SIP का फुल-फॉर्म Systematic Investment Plan है, हिंदी में SIP का पूरा नाम ‘सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान’ यानि की एक प्रक्रिया के तहत निश्चित अवधि में निवेश करना है.
SIP निवेशकों को अनुशासित ढंग से बाज़ार में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है जिससे उनका पैसा बाज़ार में आने वाले उतार-चढ़ावों और खतरों से ज्यादा सुरक्षित रहता है.
SIP टर्म का इस्तेमाल ज्यादातर म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए किया जाता है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP Full Form Hindi) योजना के तहत निवेशकों को एक निश्चित समय अवधि के अंतराल में तय राशि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सुविधा मिलती है.
SIP [Systematic Investment Plan] के बारे में ज्यादा जानिए.
SIP Full Form in Computing: Session Initiation Protocol
SIP का कंप्यूटिंग और नेटवर्किंग में फुल फॉर्म Session Initiation Protocol होता है. यह एक सिग्नल प्रोटोकॉल है जो किसी भी IP (Internet Protocol) आधारित नेटवर्क में एक सेशन को स्टार्ट करने, कंट्रोल करने या बंद करने के लिए इस्तेमाल होता है.
यहाँ सेशन का अर्थ कोई टेलीफोन कॉल, मीडिया डाउनलोड और अपलोड जैसी कोई भी नेटवर्क आधारित प्रक्रिया हो सकती है.
SIP Full Form Hindi in Architecture & Constructions
आर्किटेक्चर या कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में SIP का फुल फॉर्म Structural Insulated Panel होता है. यह निर्माण सामग्री के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक सैंडविच नुमा संरचना होती है जिसमें दो बोर्ड टाइप स्ट्रक्चर के बीच में कठोर इंसुलेटेड फोम की परत बनाई जाती है. Structural Insulated Pane का इस्तेमाल ज्यादातर बाहरी दीवार, छत, फर्श या नीव के निर्माण में किया जाता है.
SIP Full Form in Rules & Regulation: State Implementation Plan
State Implementation Plan किसी भी राज्य या क्षेत्र द्वारा किसी विशेष क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कानून, नियम एवं निर्देशों की सूची होती है. स्टेट इम्प्लीमेंटेशन प्लान का इस्तेमाल EPA (एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी) द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बनाए स्टैंडर्ड्स को लागू करने के लिए किया जाता है.
Other Queries:
- SIP ka Full Form Kya hai
- SIP ka Hindi Me Full Form
- Full Form of SIP in Hindi
अन्य फुल-फॉर्म्स: