Hotel management कोर्स कैसे करें? कॉलेज, विषय, फीस, सैलरी, नौकरियां

नमस्कार दोस्तों, आज के इस युग में कई अलग-अलग प्रकार के ऐसे करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिनकी कुछ साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। Hotel management भी उन्हीं करियर ऑप्शन में से एक है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि होटल मैनेजमेंट क्या होती है आप किस तरह से इसके अंतर्गत करियर बना सकते हैं, होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या होता है। यदि आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से होटल मैनेजमेंट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आज किस आर्टिकल के अंतर्गत हम जाने वाले हैं कि होटल मैनेजमेंट क्या होती है इसके अलावा होटल मैनेजमेंट कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं, तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, तो इसको अंत तक जरूर पढ़िए।

होटल मैनेजमेंट क्या होती है? | hotel management kya hai

दोस्तों होटल मैनेजमेंट किसी भी एक होटल को सुचारू रूप से चलाना होता है, जिसमें होटल के अंतर्गत मिल रही सभी सर्विस प्रोडक्ट आदि को सही तरीके से चलाना की एक होटल मैनेजमेंट का कार्य होता है। इस कार्य को करने के लिए आप के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार की स्किल होनी जरूरी है इसके अलावा आपको इसे सीखने की भी काफी जरूरत होती है।

यदि आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आप के अंतर्गत निम्न अलग-अलग प्रकार की योग्यताएं होनी जरूरी है :-

  • Having an outgoing and pleasant personality
  • Good communication skills
  • Polite demeanor
  • Creativity
  • Customer-oriented approach
  • Responsibility
  • Discipline
  • Team spirit
  • Confidence
  • Good Listener
  • Ability to adjust in a crowd/ different circumstances
  • Ability to be committed and dedicated to a task
  • Willingness to work long and odd hours
  • Ability to multi-task
  1. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 10th पास या ट्वेल्थ पास होना जरूरी है।
  1. इसके अलावा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आप के अंतर्गत कम्युनिकेशन स्किल होनी जरूरी है।

Hotel management course online course

आज के समय अनेक ऐसे ऑनलाइन कोर्स मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं ऐसे ही कोर्स के बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है।

होटल मैनेजमेंट क्या होती है? | hotel management kya hai

Hotel Management Online Courses Duration Fees (In Rs)
Food & Beverage by Royale Institution 16 weeks 10,000
Hotel Management by Coursera 16 weeks Free
Sustainable Tourism by Coursera 10 hours Free
The Fundamentals of Hotel Distribution by Coursera Free
Hotel Management Fundamentals 6 hours 2,880
Fundamentals of Hospitality Revenue Management 3 hours 385
Food & Beverage Management by Coursera 13 hours Free
Hotel Management – Complete Hotel Revenue Management Course 2 hours 1280
Hotel Management Fundamentals 1 hour 385
Executive PG Program in Management by Great Learning 12 month

होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स | Hotel management subjects

  • Hotel Engineering
  • Nutrition
  • Hospitality Law
  • Sales & Marketing Operations
  • Front Office Operations
  • Organizational Behaviour
  • Travel & Tourism Management
  • Allied Hospitality Management
  • Project on Marketing Feasibility & Fin.
  • Hotel Economics & Statistics
  • Hotel Financial Accounting
  • Accommodations Operations
  • Food & Beverage Production
  • Food & Beverage Service
  • Housekeeping
  • Hospitality Communication
  • Front Office
  • Hygiene & Food Safety
  • Environmental Science
  • Management Principles & Practices
  • Fundamentals of Computers
  • Business Law
  • Project Report on Operational Aspects of Star Hotels
  • Food and Beverage Production Management
  • Entrepreneurship Development

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि होटल मैनेजमेंट course in Hindi, इसके अलावा हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत बताया कि होटल मैनेजमेंट क्या होती है कोई भी व्यक्ति होटल मैनेजमेंट करना चाहता है तो उसके अंतर्गत क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा एक होटल मैनेजमेंट बनने की पूरी प्रक्रिया को हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत विस्तार से बताया है।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने होटल मैनेजमेंट course in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा नीचे कमेंट में हमें अपनी राय जरूर दें।