Fashion designing kya hai? Course, entrance exam, college, Fees, Salary and etc

नमस्कार दोस्तों, आज के इस युग में कई अलग-अलग प्रकार के ऐसे करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिनकी कुछ साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। फैशन डिजाइनिंग भी उन्हीं करियर ऑप्शन में से एक है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि फैशन डिजाइनिंग क्या होती है आप किस तरह से इसके अंतर्गत करियर बना सकते हैं, fashion designer course in Hindi क्या होता है। यदि आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

आज किस आर्टिकल के अंतर्गत हम जाने वाले हैं कि फैशन डिजाइनिंग क्या होती है इसके अलावा fashion designer course in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं, तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, तो इसको अंत तक जरूर पढ़िए।

फैशन डिजाइनिंग क्या होती है?

आप फैशन डिजाइनिंग के नाम से ही समझ सकते हैं कि इसका क्या मतलब होता है। फैशन डिजाइनिंग का मतलब होता है कि किसी भी चीज को डिजाइन करके उसे सुंदरता प्रदान करना। आज के समय अधिकांश लोगों को डिजाइन की हुई तथा सुंदर चीजें पसंद आती है, इसके अलावा आज के समय प्रत्येक व्यक्ति को हर प्रोडक्ट के अंतर्गत डिजाइनिंग चाहिए होती है।

अगर फैशन डिजाइनिंग की बात की जाए तो इसमें आज के समय कपड़े, जूते, घड़ी, मोबाइल, आभूषण आदि चीजें शामिल हैं, जिनको आप भी डिजाइन कर अपना करियर बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनर कौन बन सकता है?

यदि कोई भी व्यक्ति फैशन डिज़ाइनर बनना चाहता है तो उसके अंतर्गत क्रिएटिविटी होना काफी जरूरी होता है। यदि किसी भी व्यक्ति के अंतर्गत क्रिएटिविटी है, तो वह अलग अलग तरह की डिजाइन बना सकता है, तथा ऐसी चीजें बना सकता है जो लोगों को पसंद आ सकती है।

इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहता है तो उसे ट्वेल्थ पास करना काफी जरूरी होता है।

fashion designer me kya hota hai | फैशन डिजाइनिंग क्या होती है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आप के अंतर्गत निम्न प्रकार की अलग-अलग स्केल होने जरूरी है :-

  • रचनात्मकता और कलात्मक क्षमता (Creativity and Artistic Ability)
  • बात करने की तरीके (Good Communication Skills)
  • सोचने की क्षमता (Ability to Think in Goal-Oriented Dimension)
  • बिज़नस की समझ (Business Idea)
  • ट्रेंड की अच्छी समझ (Good Understanding of Market)
  • ग्राहक को समझने की क्षमता (Ability to Understand customer Lifestyle)
  • कल्पनाएँ करना (Visual Imagination)
  • चित्र कला (Art in Sketching), etc.

Fashion designing entrance exam

यदि आपको फैशन डिजाइनिंग करनी है तथा इसमें अपना करियर बनाना है तो आपको निम्न इंटरेस्ट एग्जाम देने होते हैं :-

  • FDDI AIST Entrance Exam
  • NID Entrance Exam
  • United World Institute of Design Aptitude Test
  • All India Entrance Test for Design
  • Symbiosis Entrance Exam for Design
  • Pearl Academy Entrance Exam
  • IIAD Entrance Exam
  • MDAT
  • NIIFT Entrance Exam
  • GLS Institute of Design DAT
  • ISDI Challenge
  • TDV Entrance Exam
  • SHIATS Entrance Exam

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज | fashion designing ke lie college

College Name
NIFT Delhi
NIFT Bangalore
NIFT Chennai
NIFT Patna
NIFT Gandhinagar
NIFT Hyderabad
Pearl Academy, New Delhi
NIFT Kolkata
Symbiosis Institute of Design
Pearl Academy, Jaipur
Amity School of Fashion Technology
Army Institute of Fashion Design
IMS Design and Innovation Academy, Noida
Axis Institute of Fashion Technology, Kanpur
Vogue Institute of Art and Design, Bangalore

Fees

Parameters Fees
Fashion Designing Fees Online INR 455 to 15,000
Fashion Designing Fees (Certifications) INR 5,000 to 5,00,000
Fashion Designing Fees (Bachelors) INR 10,000 to 5,45,400 प्रति वर्ष
Fashion Designing Fees (Masters) INR 10,000 to 5,18,000 प्रति वर्ष
Diploma in Fashion Designing Fees INR 6,600 to 3,00,000

Job Profile

  • Fashion Designer
  • Fashion Marketer
  • Fashion Concept Manager
  • Quality Controller
  • Fashion Coordinator
  • Fashion Show Organizers
  • Technical Designer
  • Fashion Consultant
  • Fashion Journalist
  • Fashion Modelling
  • Fashion Photography
  • Fashion Textile Designer
  • Fashion Fabric Designer
  • Fashion Stylist

Salary

Job Profile Average Salary
Fashion Designer INR 3,81,032
Fashion Marketer INR 3,00,000 – 5,00,000
Fashion Consultant/Personal Stylist INR 2,56,021
Fashion Coordinator INR 17,60,985
Technical Designer INR 5,00,000
Fashion Concept Manager INR 4,00,000 – 8,00,000
Fashion Show Organiser INR 3,00,000 – 4,00,000

आज आपने क्या सीखा

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि fashion designer course in Hindi, इसके अलावा हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत बताया कि फैशन डिजाइनिंग क्या होती है कोई भी व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है तो उसके अंतर्गत क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा एक फैशन डिजाइनर बनने की पूरी प्रक्रिया को हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत विस्तार से बताया है।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने fashion designer course in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा नीचे कमेंट में हमें अपनी राय जरूर दें।