Fashion designer क्या है? fashion designer के लिए कॉलेज

दोस्तों, पिछले कुछ दशकों से फैशन इंडस्ट्री काफी तेजी से grow कर रही है और इसका दायरा 20000 करोड़ रुपए है पूरे भारत में और इसमें करियर की संभावनाएं बढ़ रही है। यदि आप creative fashion designing में interest रखते हैं, तो फैशन डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपके सबसे प्रचलित सवाल “फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ” इसका जवाब देने वाले है। यदि आप भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने में रुचि रखते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

फैशन डिजाइनिंग क्या है?

जब भी फैशन डिजाइनिंग का नाम आता है तो हमें कपड़ों के फैशन का ख्याल सबसे पहले आता है, परंतु फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है। फैशन डिजाइनिंग में ज्वेलरी, हैंडबैग, फुटवियर आदि भी शामिल होते हैं।

अलग अलग type के material और रंगो का प्रयोग करके कोई नया स्टाइल तैयार करना, फैशन डिजाइनिंग कहलाता है।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं के आज के दौर में फैशन बहुत जल्दी जल्दी बदल जाता है। आज कोई fashion  ट्रेंड कर रहा होता है तो कल कुछ और तरह का फैशन ट्रेंड कर रहा होता है।

दुनिया के बदलते तौर-तरीकों मे फैशन के प्रति एक नया प्रारूप बन गया है। फैशन अब केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि फैशन ने अपना एक बहुत बड़ा दायरा बना लिया है और वह रोज बढ़ता ही जा रहा है।

यह इंडस्ट्री हमेशा नया और अलग मांगती है। यदि आप क्रिएटिव है और आप की ड्राइंग अच्छी है तो आप फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं। आपके designing skills को निखारने के लिए फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक अहम भूमिका निभाता है और आपको एक बेहतरीन करियर प्रदान करता है।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

Fashion designer क्या है? fashion designer के लिए कॉलेज

इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष degree की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप में एक अच्छा फैशन डिजाइनर बनने की रुचि और skills है, तो आप अपनी 12th पूरा करके फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए किसी भी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

यह कोर्स करने के लिए आपके कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए और आपने 12th किसी govt organization board से की होनी चाहिए  तभी आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्य होते हैं।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ

आइए, अब हम फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेजों के नाम जान लेते हैं:-

  • NIFT Delhi
  • NIFT Bangalore
  • NIFT Chennai
  • NIFT Patna
  • NIFT Gandhinagar
  • NIFT Hyderabad
  • Pearl academy, Delhi
  • NIFT Kolkata
  • Symbiosis Institute of design
  • Pearl academy, Jaipur
  • Amity school of fashion technology
  • Army Institute of fashion design
  • IMS design and innovation academy, Noida
  • Axis Institute of fashion technology, Kanpur
  • Vogue Institute of art and design

ये कुछ कॉलेज के नाम है जहां से आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर के अच्छा कैरियर बना सकते है।

Skills required for fashion designing

  • रचनात्मक और कलात्मक क्षमता
  • Good communication skills
  • Goal oriented
  • Business idea
  • ट्रेंड की अच्छी समझ
  • कस्टमर के lifestyle को समझने की क्षमता
  • Visual imagination
  • Art in sketching

Entrance exam for fashion designing

आइए अब आपको बताते हैं कि फैशन डिजाइनिंग के लिए कौन-कौन से entrance exams दिए जा सकते हैं:-

  • FDDI AIST entrance exam
  • NID entrance exam
  • All India entrance test for design
  • IIAD entrance exam
  • Pearl academy entrance exam
  • United world Institute of design aptitude test
  • ISDI challenge
  • TDV entrance exam

Fashion designer course syllabus

हर Institute या college के कोर्स का format अलग-अलग होता है। आपकी जानकारी के लिए हम कुछ डिप्लोमा कोर्स के syllabus और कुछ डिग्री के syllabus को mention कर रहे हैं, जो इस प्रकार है:-

Fashion designing syllabus for 1 year

  • Fashion accessories
  • Fashion illustration
  • Fashion market
  • Computer design
  • Fashion management
  • Product specifications
  • Drawing & technical specification
  • CAD
  • Fashion digital design etc.

Fashion designing syllabus for 3 years

  • Foundation arts
  • Introduction of fashion design
  • The fashion system
  • History of art
  • Pattern making
  • Fabric and raw materials etc.

PG diploma in fashion designing

  • Fashion designing process
  • Presentation And technique
  • Contextual design
  • Fashion function etc.

फैशन डिजाइन कोर्स फीस

फैशन डिजाइन कोर्स करने की requirements, फीस और process हर Institute के अलग-अलग होते हैं। जिसमें ऑनलाइन फैशन डिजाइनिंग की फीस 500 से लगभग 15000 तक होती है। यदि आप फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपकी फीस लगभग 5 हज़ार से 5 लाख तक होगी। अगर आप फैशन डिजाइनिंग मैं ग्रेजुएशन करना चाहते है तो यह फीस 10 हज़ार से 5,45000 तक हो सकती है। फैशन डिजाइनिंग में masters  करने के लिए फीस 10 हज़ार से 5 लाख 20 हज़ार तक हो सकती है। यदि आप फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो उसकी फीस लगभग 6600 से ₹300000 तक होगी।

Also read: Fashion designing kya hai? Course, entrance exam, college, Fees, Salary and etc

फैशन डिजाइनिंग में करियर

फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है और यह इंडस्ट्री धीरे-धीरे ग्लोबल इंडस्ट्री बन चुकी है, इसीलिए इसमें एक बेहतरीन करियर के अच्छे चांस है। आइए आपको बताते हैं कि फैशन डिजाइनिंग में कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल होती हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हो:-

  • Fashion designer
  • Fashion marketers
  • Fashion concept manager
  • Quality controller
  • Fashion coordinator
  • Fashion stylist
  • Fashion fabric designer
  • Fashion photography
  • Fashion modelling
  • Fashion journalist
  • Fashion consultant etc.

साथ ही आपको बता दें कि डिजाइनर की सैलरी उनकी स्किल्स और ability पर निर्भर करती है। Fresher  लेवल की सैलरी 12000 से 20000 के बीच में होती है। जैसे-जैसे आपकी प्रोफाइल बढ़ती जाती है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है और  यह लगभग 18 लाख तक भी हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ इस सवाल का जवाब देने का मुख्य रूप से प्रयास लिए है। इसके अलावा  फैशन डिजाइनर course का syllabus भी जानने कि कोशिश कि है।

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।