सभी राज्यों की राशन कार्ड सूची देखें , Check All India Ration Card List 2020

Ration Card List 2020 Online (Ration List): सभी राज्यों की सरकार समय-समय पर राशन कार्ड लिस्ट अपडेट करती रहती हैं. हर महीने राशन कार्ड लिस्ट में कुछ नए नाम जुड़ जाते हैं और कुछ का नाम कट जाता है.

अगर आप भी राशन कार्ड सूची 2020 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको आल इंडिया राशन कार्ड लिस्ट्स की वेबसाइट की जानकारी दे रहे हैं. इन वेबसाइट पर जाकर आप कैसे अपना नाम राशन लिस्ट में देख सकते हैं, इसकी जानकारी भी हम इस पोस्ट में देंगे. इसके साथ ही इस आर्टिकल में आपको राशन कार्ड के बारे में में कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जबाब भी देंगे.

राशन कार्ड लिस्ट चेक करना क्यों जरूरी? Ration Card List 2020 Online Check 

अगर आप BPL/APL परिवार से ताल्लुक रखते हैं या फिर भले ही सामान्य परिवार से हैं तो राज्य या केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना बहुत जरूरी है.

राशन कार्ड के माध्यम से ही परिवार कल्याण योजना, गरीब कल्याण योजना, खाद्ध सुरक्षा योजाना जैसी ज्यादातर योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है. APL Ration Card और BPL Ration Card वाले लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने बहुत ही कम मूल्य में चावल, अनाज, दाल, चीनी जैसी राशन की वस्तुए सब्सिडी पर मिलती हैं.

Ration Card List Check Online 2020
हरियाणा राशन कार्ड उदहारण

अगर आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या पुराने राशन कार्ड में कुछ अपडेट के लिए आवेदन दिया है तो राशन कार्ड लिस्ट (Check Ration Card List 2020 Online) में आप अपना नाम चेक करके राशन कार्ड की अपडेटेड स्थिति जान सकते हैं. 

All States Ration Card List Online Website | सभी राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट की सूची

राशन कार्ड का मामला राज्यों की सरकार के अधिकार में आता है, इसलिए हर राज्य की राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए अलग वेबसाइट बनाई गई है. नीचे हमने प्रत्येक राज्य की राशन कार्ड संबंधित वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है, जहां से आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हो.

राज्य सरकार में राशन वितरण और राशन कार्ड बनवाने या अपडेट कराने की जिम्मेदारी रसद विभाग और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के पास होती है. राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड सूची चेक करने, राशन कार्ड में अपडेट कराने जैसे कार्य रसद विभाग की वेबसाइट से ही ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

State wise Ration Card List Website:

No.राज्य का नामराशन कार्ड लिस्ट
1आंध्र प्रदेशCheck
2अरुणाचल प्रदेशCheck
3असमCheck
4बिहारCheck
5छत्तीसगढ़Check
6गोवाCheck
7हरियाणाCheck
8हिमाचल प्रदेशCheck
9जम्मू और कश्मीरCheck
10झारखंडCheck
11कर्नाटकCheck
12केरलCheck
13मध्य प्रदेशCheck
14महाराष्ट्रCheck
15मणिपुरCheck
16मेघालयCheck
17मिजोरमCheck
18नागालैंडCheck
19उड़ीसाCheck
20पंजाबCheck
21राजस्थानCheck
22सिक्किमCheck
23तमिलनाडुCheck
24तेलंगानाCheck
25त्रिपुराCheck
26उत्तर प्रदेशCheck
27उत्तराखंडCheck
28पश्चिम बंगालCheck
29अंडमान और निकोबारCheck
30चंडीगढ़Check
31दादरा और नागर हवेलीCheck
32दमन और दीवCheck
33दिल्लीCheck
34लक्षद्वीपCheck
35पुडुचेरीCheck
All State Ration Card List 2020

How to Check Name in Ration Card List 2020

ऊपर दी गई सभी वेबसाइट के डिजाईन और फंक्शन अलग-अलग होने के कारण सभी राज्यों में राशन कार्ड सूची को चेक करने के तरीके थोड़े-बहुत अलग हो सकते हैं, लेकिन सबका बेसिक प्रोसेस एक जैसा ही हो सकता है. नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप किसी भी राज्य की राशन कार्ड सूची में अपना नाम और स्टेटस चेक कर सकते हो.

  1. सबसे पहले राज्य की ऑफिसियल राशन कार्ड वेबसाइट की लिंक पर विजिट करो.
  2. मेनू में दिए गए Ration Card Status विकल्प को चुनो.
  3. ग्रामीण या शहरी स्थिति के अनुसार माँगी गई जानकारी दर्ज करो
  • शहरी व्यक्ति: शहरी व्यक्ति को अपनी नगर पालिका, वार्ड नंबर, राशन वितरण दुकानदार का नाम आदि की डिटेल माँगी जाएगी.
  • ग्रामीण व्यक्ति: गाँव में रहने वाले व्यक्ति से जिले का नाम, ब्लाक का नाम, ग्राम पंचायत, राशन वितरक का नाम पूछा जाएगा.   
  1. माँगी गई डिटेल दर्ज करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, उस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हो.
  2. अगर आपका नाम Ration Card List में अपडेट है तो अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की डिटेल स्क्रीन पर आ जाएँगी.
  3. आप इस लिस्ट और राशन कार्ड डिटेल्स को डाउनलोड भी कर सकते हो.

राशन कार्ड और राशन कार्ड सूची से जुड़े इम्पोर्टेन्ट सवाल | Ration Card 2020 List FAQ

राशन कार्ड एक क्षेत्र विशेष (गाँव या शहरी कॉलोनी) के लिए आपके पहचान पत्र की तरह काम करता है. राशन कार्ड में आपकी और आपके परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी दर्ज की गई होती है. राशन कार्ड की सहयता से ही सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन और अन्य सामजिक कल्याण सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. 

सरकार समय-समय पर लोगों को आर्थिक सहयता देने, खाद्य सुरक्षा प्रदान करने, इत्यादि से जुड़ी सामाजिक कल्याण योजनाओं की घोषणा करती है. इस समाज कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. 

प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने और उसमें बदलाव करवाने के अलग-अलग नियम क़ानून हैं. आप अपने गाँव या कॉलोनी के राशन कार्ड वितरक के माध्यम से आवेदन करके और प्रत्येक राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके राशन कार्ड बनवा सकते हो.

ज्यादातर राज्यों में तीन प्रकार के राशन कार्ड बनाए जाते हैं:

  • BPL Ration Card
  • APL Ration Card
  • AAY Ration Card

इस समय आप राशन कार्ड का इस्तेमाल केवल उसी क्षेत्र में कर सकते हैं जहाँ के लिए आपका राशन कार्ड बनाया गया है. किसी अन्य क्षेत्र या राज्य में आपका राशन कार्ड मान्य नहीं होगा.

केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना की घोषणा की है. One Nation One Ration Card Yojana की प्रक्रिया जून के बाद प्रारंभ होने की संभावना है. इस तरह के राशन कार्ड पूरे देश में मान्य होंगे. कार्ड धारक, देश के किसी भी राज्य और क्षेत्र से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर पाएंगे.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली भारत सरकार द्वारा जीवन-यापन के लिए आवश्यक खाद्य एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं के वितरण के लिए काम में ली जाती है. Public Distribution System के तहत हर गाँव और नगर, कसबे में एक राशन डीलर की नियुक्ति की जाती है जो चावल, अनाज, चीनी, मिट्टी का तेल जैसी अन्य अनेक वस्तुओं का वितरण जनता के बीच उनके वर्गीकरण के हिसाब से करता है.


राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट 2020 चेक करें:

  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट / Uttar Pradesh Ration Card List 2020 Check Online
  • राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट / Rajasthan Ration Card List 2020 Online Check
  • मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट / Madhya Pradesh (MP) Ration Card List 2020 Online Check
  • ओडिशा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन / Orisha Ration Card List 2020 Online Check
  • बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन / Bihar Ration Card List 2020 Online Check
  • आंध्रप्रदेश राशन कार्ड सूची / Andhra Pradesh (AP) Ration Card List 2020 Online Check

यह भी चेक करिए:

अन्य व्यक्ति भी राशन कार्ड की सूची देखने के बारे में जान सकें, इसलिए इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए यहाँ कमेंट करें.

Leave a Comment