मध्य प्रदेश के जिले, जिलों के नाम, क्षेत्रफल और जनसंख्या

Districts in Madhya Pradesh (MP) / MP me kitne jile hai

भारत के मध्य में स्थित, मध्य प्रदेश देश का क्षेत्रफल के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यह राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि जिलों से घिरा हुआ है. मध्य प्रदेश भौगोलिक और संस्कृतिक रूप से अत्यधिक विविधता वाला राज्य है. 

आजादी के बाद 1 नवम्बर, 1956 को मध्यप्रदेश आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया. सन 2000 से पहले मध्य प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य था. 2000 में, अटल बिहारी सरकार ने मध्य प्रदेश को दो राज्यों में बाँट दिया और नए राज्य छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई.

मध्यप्रदेश, जनसंख्या के आधार पर देश का पांचवा सबसे बड़ा राज्य है, यहाँ 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग निवास करते हैं. मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 308252 वर्ग किमी० है.  प्रशसनिक संचालन के लिए मध्यप्रदेश को प्रभागों, जिलों और तहसीलों में बांटा गया है. मध्यप्रदेश को बोलचाल की भाषा में इसके शॉर्ट फॉर्म एमपी (MP) के तौर पर भी जाना जाता है.

इस पोस्ट में हम मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले हैं (MP me kitne jile hai), उन जिलों के नाम, जिलों का क्षेत्रफल, जनसंख्या और एमपी के जिलों संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे. 

मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं? MP me kitne Jile hai

मध्य प्रदेश में इस समय कुल 52 जिले हैं, जिन्हें 10 डिवीज़न या प्रभागों में बांटा गया है. मध्य प्रदेश के 52 जिलों को 367 तहसीलों में विभाजित किया गया है. 2018 में मध्य प्रदेश के 52 वे जिले निवारी का गठन किया गया. यह इस समय जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है. 19 मार्च, 2020 को अन्य तीन जिलों के गठन के लिए विधानसभा में बिल पेश किया गया, लेकिन यह अभी तक पास नहीं हुआ है.

MP map: MP me kitne jile hai, List of Districts in MP
Map of MP | Google

भोपाल जिला, मध्य प्रदेश की राजधानी है और इंदौर, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, विदिशा, नीमच आदि अन्य प्रमुख जिले हैं. 

मध्य प्रदेश जिलों के नाम, क्षेत्रफल और जनसंख्या | List of Districts in MP

नीचे दी गई टेबल में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों के नाम, उनके क्षेत्रफल और 2011 जनगणना के समय उनकी जनसंख्या की जानकारी दी गई है. छिन्दवाडा और जबलपुर, क्रमशः क्षेत्रफल और जनसंख्या के आधार पर मध्य-प्रदेश के सबसे बड़े जिले हैं. नया बना निवारी जिला, क्षेत्रफल और जनसँख्या दोनों में ही राज्य का सबसे छोटा जिला है. ज्यादातर जिलों का मुख्यालय, जिले के नाम वाले मुख्य शहर या तहसील में ही स्थित है.

MP के जिलों के नामक्षेत्रफल (KM2)जनसंख्या [2011]
जबलपुर5,2103,276,697
झाबुआ67822463289
रीवा6,3142378458
भोपाल2,7722,371,061
रतलाम4,8612,365,106
सागर10,2522,228,935
धार8,1532,185,793
छिंदवाड़ा118152090922
हरदा3,3392,032,036
टीकमगढ़50551986864
मंदसौर5,5301,965,970
विदिशा7,3621,873,046
छतरपुर8,6871,762,375
श्योपुर6,5851,726,050
भींड4,4591,703,005
बालाघाट92291701698
बेतूल100431575362
देवास7,0201,563,715
रायसेन8,4661,545,814
शहडोल62051512681
उमरिया4,0621,458,875
राजगढ़6,1431,455,069
सिंगरोली5,6721,445,166
बड़वानी5,4321,385,881
सिहोर6,5781379131
मांडला58051340411
पन्ना7,1351,331,597
सतना7,5021,311,332
गुना6,4851,310,061
खंडवा (पूर्व निमाड़)7,3491,292,042
दमोह73061264219
ग्वालियर5,4651,241,519
इंदौर38981241350
सीधी10,5201,178,273
शिवपुरी10,2901,127,033
मुरैना49911091854
सिवनी87581066063
खरगोन (पश्चिम निमाड़)8,0101054905
कटनी4,9471,025,048
नीमच4,2671,016,520
अशोक नगर4,674845,071
नरसिंहपुर5133826067
दतिया2,694786,754
बुरहानपुर3,427757,847
अनूपपुर3747749237
अलिराजपुर3,182728,999
डिंडोरी7,427704,524
शाजापुर6,196687,861
उज्जैन6,091644,758
होशंगाबाद6,698570,465
आगर
निवारी जिला
List of Districts in MP

मध्य प्रदेश के डिवीज़न और उनमें स्थित जिले

मध्यप्रदेश के 52 जिलों को 10 डिवीज़न के अंतर्गत बांटा गया है. एक डिवीज़न (प्रभाग) में 5-6 जिलों को शामिल किया गया है. सभी डिवीज़न उनके भौगोलिक, क्षेत्रीय और संस्कृतिक आधार पर बनाए गए हैं. जबलपुर प्रभाग सबसे बड़ा डिवीज़न है, इसमें 9 जिलों को रखा गया है.

S.N.डिवीज़नमुख्यालयडिवीज़न के जिले
1भोपालभोपालभोपाल, रायसेन, राजगढ़, सेहोर, विदिशा
2चम्बल प्रभागमोरेनामोरेना, शेओपुर, भिंड
3ग्वालियर प्रभागग्वालियरग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना
4इंदौर प्रभागइंदौरअलीराजपुर, बरवानी, बुरहानपुर, इंदौर, धर, झबरा, खंडवा, खारगोने
5जबलपुरजबलपुरबलाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंह पुर, सिओनी, दिंडोरी
6नर्मदापुरमबेतुलबेतुल, हरदा, होशंगाबाद
7रीवा प्रभागरेवारेवा, सतना, सिद्धि, सिंगरौली
8सागर प्रभागसागरछतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवारी
9शहदोल प्रभागशहदोलअनुपपुर, शहदोल, उमरिया
10उज्जैनउज्जैनअगर, मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन
Divisions in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के जिलों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

मध्यप्रदेश के जिलों का प्रशसनिक नियंत्रण भारतीय लोक सेवा या मध्य प्रदेश लोक सेवा के अधिकारी द्वारा किया जाता है. इसे जिला कलेक्टर या डीएम के नाम से जाना जाता है. जिले की क़ानून व्यवस्था के प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक (SP) पर होती है.

मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले जिले

मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला, क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला है. छिंदवाडा का कुल क्षेत्रफल 11815 वर्ग किमी० है. निवारी जिले का क्षेत्रफल सबसे कम है. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले 5 जिलों की टेबल नीचे दी गई है.

जिलाक्षेत्रफल (वर्ग किमी०)
छिंदवाड़ा11815
सीधी10,520
शिवपुरी10,290
सागर10,252
बेतूल10043
Largest Districts in MP by Area

मध्य प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की जनसंख्या, राज्य में सबसे अधिक है. 2011 की जनगणना के समय जबलपुर की कुल जनसंख्या 3,276,697 दर्ज की गई थी. जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटा जिला निवारी जिला है. इसकी स्थापना के समय निवारी जिले की कुल जनसंख्या 23724 के बराबर थी.

मध्यप्रदेश के 5 सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों की सूची नीचे दी गई है. 

जिले का नाम जनसंख्या [2011]
जबलपुर3,276,697
झाबुआ2463289
रीवा2378458
भोपाल2,371,061
रतलाम2,365,106
Districts in Madhya Pradesh by Population

मध्य प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले

2011 जनगण के समय, झाबुआ जिले के साक्षरता दर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा थी. झाबुआ जिले की साक्षरता दर 81.07% थी. अलीराजपुर में सबसे कम साक्षरता दर दर्ज की गई थी. अलीराजपुर में केवल 36.1% लोग ही साक्षर थे.

मध्यप्रदेश के 5 सबसे ज्यादा साक्षर जिलों की लिस्ट इस प्रकार है.

जिले का नामसाक्षरता दर [2011]
झाबुआ81.07
जबलपुर80.87
भोपाल80.37
बालाघाट77.09
हरदा76.65
Districts in Madhya Pradesh by Literacy Rate

मध्य प्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले

2011 जनगण के अनुसार, बालाघाट में सर्वाधिक 1000 पुरुषों के अनुपात में 1021 महिलाओं की गिनती की गई. भिंड जिले का लिंगानुपात सबसे कम पाया गया, वहाँ 1000 पुरुषों के अनुपात में केवल 837 महिलाएं दर्ज की गई.

जिले का नामलिंगानुपात
बालाघाट1021
अलिराजपुर1011
खरगोन (पश्चिम निमाड़)1008
डिंडोरी1002
कटनी990

इस पोस्ट में हमने आपको मध्य प्रदेश के जिलों की संख्या (List of Districts in MP) , उनके नाम, क्षेत्रफल, जनसँख्या, साक्षरता, लिंगानुपात आदि के बारे जानकारी दी है. अगर एमपी के जिलों संबंधी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.


Reference: MP Govt. / GOIdirectory India /

Related Questions: Districts in Madhya Pradesh, How many districts in MP, list of districts in MP, MP me kitne jile hain, MP me kitni tahsil hai, MP me jilon ke naam, 

Leave a Comment