List of Most Useful Websites: इंटरनेट पर करोड़ों वेबसाइट उपलब्ध हैं और रोज़ाना हज़ारों नई जुड़ती रहती हैं. जब भी हमें इंटरनेट पर किसी जानकारी या काम के लिए कोई वेबसाइट search करनी होती है तो वो बहुत मुश्किल हो जाता है.
जब भी हमें Internet पर कुछ काम करना होता है तो हम उसके लिए Google पर Search करते हैं. गूगल हर सर्च के जबाब में सैकड़ों वेबसाइट का लिंक हमें दिखाता है. उन वेबसाइट में से अपने काम की सही Website चुनना सरल नहीं होता है. इस पोस्ट में हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं.
Internet पर कुछ काम ऐसे होते हैं कि उनकी जरुरत हमें daily ही पड़ती है, जैसे कि इ-मेल करना, फाइल Send करना, सवालों के जबाब ढूंढना, इत्यादि.
इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम याद रखना बहुत सरल है और वो रोजाना के इंटरनेट संबंधी कामों के लिए काफी उपयोगी हैं. इस तरह से इन वेबसाइट का यूज़ करके आप गूगल पर अपना काफी समय बचा सकते हो.
Most Useful Websites 2021
1. Duckduckgo.com:
Duckduckgo.com एक search engine है जो बिलकुल Google की ही तरह काम करता है लेकिन ये आपको ट्रैक नहीं करता है. DuckDuckGo पर जब आप कुछ सर्च करते हो तो वो पूरी तरह गोपनीय रहता है.
2. Firefox Send:
Firefox Send – इस वेबसाइट की सहायता से आप 1-GB तक की कोई भी फाइल एक दूसरे तक send कर सकते हो. इस पर आपकी फाइल केवल 24 hours तक ही एक्टिव रहती है और पूरी तरह सिक्योर रहती है.
3. Canva.com:
Canva.com इन्टरनेट पर ग्राफ़िक से रिलेटेड काम करने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है. इसकी सहायता से आप प्रोफेशनल स्तर के graphics, Banners, Logos, आदि काम आसानी से कर सकते हो. इसके अधिकाँश फ़ीचर बिलकुल फ्री हैं. आप Pixlr, Fotor, Pic Monkey, Fotojet आदि भी यूज़ कर सकते हो.
4. QUORA:
Quora – इस वेबसाइट पर आपको दुनिया के किसी भी सवाल का जबाब मिल जाएगा. आप किसी भी तरह का Question यहाँ पूछ सकते हो जिसका जबाब देने के लिए लोगों को रिक्वेस्ट भी सेन्ड कर सकते हो.
5. Join.me:
Join.me – इसकी सहायता से आप ऑनलाइन मीटिंग का संचालन कर सकते हो. सभी सदस्य आपस में स्क्रीन भी शेयर कर सकते हो.
6. FAST.COM:
Fast.com – आप अपने इन्टरनेट कनेक्शन की लेटेस्ट स्पीड चेक कर सकते हो.
7. Downforeveryoneorjustme.com:
downforeveryoneorjustme.com – यहाँ आप चेक कर सकते हो कि कोई वेबसाइट सभी जगह पर डाउन है या फिर सिर्फ आपके कंप्यूटर पर ही ओपन नहीं हो रही है.
8. Archive.is:
किसी भी वेबसाइट का स्क्रीन-शॉट ले सकते हो जो हमेशा इस वेबसाइट पर स्टोर रहता है, चाहे ओरिजिनल वेबसाइट बंद हो जाए. Check Website
9. BUG ME NOT:
BUG ME NOT – इस वेबसाइट पर आपको लाखों दूसरी वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए जरूरी username और password मिल जायेंगे. जिनकी सहायता से आप किसी गैर जरूरी वेबसाइट पर बिना रजिस्टर किये भी काम चल जाएगा.
10. Shortpixel.com:
Shortpixel.com – अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं तो उसकी स्पीड बढाने के लिए इस वेबसाइट की हेल्प से अपनी images की साइज़ और डाइमेंशन्स कम कर सकते हो.
11. Slides.com:
Slides.com – इस पर आप प्रोफेशनल स्तर के PPT प्रेजेंटेशन बनाकर किसी के भी साथ शेयर कर सकते हो.
12. Corrupt a File:
Corrupt a File – इसकी सहायता से आप किसी भी फाइल को खराब (Corrupt) कर सकते हो.
13. Wakeupdialer.com:
Wakeupdialer.com – इस वेबसाइट की सहायता से आप आने लिए सुबह जागने का अलार्म कॉल सेट कर सकते हो. अपना नंबर और जगाने का समय इस वेबसाइट पर अपडेट कीजिए और आपको उसी समय पर WakeUp Call प्राप्त हो जाएगा.
14. Get Notify:
Get Notify – इसकी सहायता से आप send किये गये e-mails को ट्रैक कर सकते हैं.
15. Dead Man’s Switch:
Dead Man’s Switch – ये वेबसाइट विशेष समय के अंतराल पर मेसेज/इ-मेल भेज कर तय करती है कि आप ज़िंदा हो. अगर आप उन इ-मेल का जबाब नहीं देते हो तो ये दूसरे लोगों को मेसेज सेन्ड कर देती है.
16. Scr.im:
Scr.im – इसकी हेल्प से आप अपने e-mail id को एक शोर्ट लिंक में बदल सकते हो, जिससे आपकी id स्पैम करने वालों से सुरक्षित रहती है.
17. Getemoji:
Getemoji.com – इस वेबसाइट पर EMojis और special characters का विशाल संग्रह है. इनको कॉपी करने के बाद आप सोशल मीडिया या वेबसाइट कही पर भी उनका यूज़ कर सकते हो.
18. Resumemaker.online:
Resumemaker.online – इस वेबसाइट की सहायता से आप बेहतरीन Resumes या CV बना सकते हो. ये Ads Free है.
19. Tineye.com:
Tineye.com – यह एक रिवर्स इमेज सर्च इंजन है. इस पर आप कोई भी इमेज अप-लोड करके उसके बारे में जानकारी search कर सकते हो.
20. Autodraw.com:
Autodraw.com – ये doodles या drawing बनाने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है. ये वेबसाइट artificial intelligence का इस्तेमाल करती है.
21. Ted.com:
Ted.com – इस वेबसाइट को आप सब पहले से ही जानते होंगे. इस पर दुनिया की सबसे सफल और प्रेरक व्यक्तियों के विचार और भाषण देखने-सुनने को मिलते हैं.
22. Goodreads:
Goodreads – किताबों से संबंधित दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट. यहाँ लाखों किताबें लिस्टेड हैं और हर किताब से संबंधित Reviews देखकर आप अपने पढने के लिए बेहतर book का चुनाव कर सकते हैं.
24. Bit.ly:
Bit.ly – किसी भी लम्बे वेबसाइट URL को शोर्ट फॉर्म में बदल सकते हैं.
25. Codeacademy:
Codeacademy – Coding या Computer Programming सीखने के लिए बेहतरीन वेबसाइट. आप Treehouse, GitHub, W3School का भी यूज़ कर सकते हैं.
26. Buffer.com:
Buffer.com – अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स को आप यहाँ जोड़ सकते हैं और उन पर पोस्ट भी कर सकते हैं. आप अपना कम्पलीट सोशल मीडिया कैंपेन यहाँ schedule या organize कर सकते हैं.
27. Giphy.com:
Giphy.com – GIF पिक्चर्स का विशाल कलेक्शन. यहाँ आप खुद के GIF इमेजेज क्रिएट भी कर सकते हो.
28. BuildFire:
BuildFire – इस वेबसाइट की सहायता से अपने बिज़नेस के लिए मोबाइल एप्प बना सकते हैं बिना किसी प्रोग्रामिंग या कोडिंग के.
29. Upwork.com:
Upwork.com – किसी भी ऑनलाइन काम को कराने के लिए फ्रीलांसर hire कर सकते हो. आप खुद भी एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हो.
30. File.pizza:
File.pizza – end to end सिक्यूरिटी के साथ फाइल ट्रान्सफर कर सकते हो. इसमें फाइल कही भी स्टोर नहीं की जाती है. फाइल डायरेक्ट एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाउनलोड की जाती है.
31. Where Am I:
Where Am I – अपनी करेंट लोकेशन का latitude, longitude और पिन कोड पता करने में सहायता करती है.
32. 10minutemail.com:
10minutemail.com – अस्थायी e-mail id बना सकते हैं. किसी साइट पर temporary तौर पर रजिस्टर करने के लिए ऐसे इ-मेल सहायक रहते हैं.
33. Pixabay:
Pixabay – अपने वेबसाइट, वीडियो या बिज़नेस के लिए कॉपीराइट फ्री पिक्चर्स और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
34. About.me:
About.me – इंटरनेट पर अपना काम शो-केस करने के लिए एक पोर्टफोलियो पेज बना सकते हैं.
35. Flightstats.com:
Flightstats.com – दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर विमान उड़ानों (Flights) का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर सकते हो.
36. Google Fonts:
Fonts.google.com – अपने कंप्यूटर या वेबसाइट के लिए अनगिनत फोन्ट्स डाउनलोड कर सकते हो.
37. Pdfescape:
Pdfescape.com – किसी भी PDF फाइल को एडिट कर सकते हो. स्कैन डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट भी कर सकते हो.
38. Calligraphr:
Calligraphr.com – इस Website की सहायता से आप अपनी हैण्ड-राइटिंग को वास्तविक फ़ॉन्ट में बदल सकते हो.
39. Wetransfer:
Wetransfer.com – इसकी सहायता से large size की फाइल्स को भी ट्रान्सफर किया जा सकता है.
40. Urbandictionary:
Urbandictionary.com – इस वेबसाइट पर आपको हर डेली यूज़ के वर्ड्स का मतलब मिल जाएगा.
41. Grammarly:
Grammarly – अंग्रेज़ी में लैटर्स या आर्टिकल लिखने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट या एप्लीकेशन. इसकी हेल्प से आप अपने लिखे हुए आर्टिकल या mail में grammar की कमियों को दूर कर सकते हो.
42. Faxzero:
Faxzero.com – किसी भी नंबर पर फ्री में fax भेज सकते हो.
43. Duolingo:
Duolingo.com – विश्व की कोई भी पोपुलर दूसरी भाषा सीखने के लिए सबसे जरूरी वेबसाइट या एप्लीकेशन. इसकी सहायता से आप English, Chinese, French, Russian, Hindi जैसे कोई भी भाषा आसानी से सीख सकते हैं.
44. WikiHow:
WikiHow – दुनिया के किसी भी टॉपिक पर किसी काम को कैसे करें (How to….Guide ) का Tutorial सर्च कर सकते हो.
45. Udemy:
Udemy – कोई भी नया Skill या कौशल ऑनलाइन सीखने के लिए बहुत अधिक संख्या में कोर्सेज अवेलेबल हैं.
46. Worldometer
Worldometer – यह एक लाइव statics ट्रैकिंग वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर दुनिया की जनसँख्या और अन्य खर्चे या उपयोग सम्बंस्धी लाइव जानकारी मिलती है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों और उससे मरने वालों की संख्या भी यहाँ लाइव अपडेट की जा रही है.
इंटरनेट पर जरूरी काम आने वाली (most useful websites) की ये लिस्ट उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी. इन वेबसाइट की सहायता से आप बिना Google में सर्च किये डायरेक्टली अपने काम को कर सकते हो.
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो हमारे रोज़मर्रा के कामों में बहुत useful होती है. अगर आपको ऐसी कुछ वेबसाइट का पता है तो हमें कमेन्ट सेक्शन में ज़रुर बताएं. इस लिस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें जिससे वो भी इसका लाभ उठा सकें.
ये भी देखें:
- क्या आप इन सवालों के जबाब देकर करोड़पति बन सकते हैं?
- Phobia kya hai? फोबिया के लक्षण और सभी फोबिया की A-Z लिस्ट.
- Google Mera Naam Kya Hai