Internet publishing क्या है? | Web Publishing in Hindi

Internet के जमाने मे web developing एक आम बात है। Web developing  मे बहुत सारे terms का use किया जाता है, जैसे:- web designing,  code editor etc. इनमे से एक term, internet publishing या web publishing भी होती है। आज इस लेख मे हम internet publishing kya hai और इसके फायदे क्या होते हैं, इसके बारे मे जानेंगे। तो आप भी web publishing से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक जरूर बने रहे।

Internet publishing क्या है?

Internet publishing को web publishing या online publishing भी कहते है। जब किसी के भी द्वारा internet पर किसी भी प्रकार की information या content को publishing या post किया जाता है, तो इसे web publishing कहते है। जैसे:- website बनाना या किसी बनी हुई website पर time to time information update करते रहना आदि।

Web publishing मे upload किये जाने वाले content

Internet पर publish होने वाले content text, image, video और audio के रूप मे website पर upload किये जाते हैं।

Website पर publish होने वाले content को file format मे upload कर सकते है।

Web publishing में web page को update करना, website बनाना, blog या कोई अन्य पोस्ट को लिखकर internet पर upload करना इसके प्रमुख काम होते है।

Internet पर कोई भी content बिना web server के publish नही किया जा सकता। किसी भी type के content को publish करने के लिए web server compulsory होता है।

Web publishing से users का आपस में communicate करना बहुत आसान हो जाता है। Web publishing data communication को आसान बनाता है और आप easily data को एक दूसरे के साथ share कर सकते हो।

Internet मे content को publish करने के लिए requirement

Web publishing

Web पर content के publishing के लिए तीन चीजें compulsory होती है:-

  • Web development software
  • Internet कनेक्शन
  • Web server
  1. Web development software

जैसा कि इसके नाम से भी clear हो रहा है की यह एक प्रकार का software या programme होता है जो कि website create करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Web development के बहुत सारे अलग अलग tool होते हैं। यदि आप खुद की website अपने आप design करते हैं तो आपको कुछ tools की जरूरत पड़ेगी, जो इस प्रकार से है :-

  • Code editor
  • Image editor
  • Design tool etc.

यदि आपके द्वारा कोई blog भी लिखा जाता है तो उसे भी पब्लिश करने के लिए कोई प्लेटफार्म चाहिए होता है अर्थात आपको एक online interface की जरूरत होती है। इसके लिए आप blogger, wordpass आदि website का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Internet connection

Internet connection वह connection होता है जिसके द्वारा computer को web सर्वर से connect किया जाता है। आप यूँ भी कह सकते हैं कि internet है तो  website हैं यानी internet ना हो तो website से सम्बन्धित कोई भी काम नही हो सकता।

  1. Web server

Website को रखने का स्थान web server कहलाता है। Web server को web hosting के नाम से भी जाना जाता है। Web server आप किसी भी web hosting company से खरीद सकते हो। इसमें आपको monthly या yearly payment देना होता है।

जब आप web hosting खरीद लेते हैं तो आपको एक interface मिल जाता है जिस पर आप image, video, content, blog upload कर सकते हैं। इसके बाद ही आपका content internet पर publish होता है।

कुछ लोग web publishing और web hosting को एक ही समझ लेते है, परंतु यह अलग अलग होती है। web publishing वह होती है जिस पर हम कोई content publish करते हैं और web hosting वह होती है जिसमे server का इस्तेमाल website को होस्ट करने के लिए किया जाता है।

Internet publishing के फायदे

  • वेब पब्लिशिंग की सहायता से लोग ऑनलाइन website को open कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की पोस्ट को पढ़ सकते हैं। User किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकता है।
  • इसकी वजह से टाइम भी save होता है क्योंकि आप किसी भी जानकारी के लिए गूगल के द्वारा कभी भी, कहीं भी, वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं।
  • Web पब्लिशिंग में सिर्फ posting और इंटरनेट का खर्च आता है अर्थात इस पर बहुत कम खर्चा आता है।
  • वेब पब्लिशिंग में content पब्लिश करने के बाद भी edit किया जा सकता है यह एक बहुत बड़ा advantage है।
  • इंटरनेट पर एक बार publish हो चुके content को आप दुनिया की किसी भी जगह पर access कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर ads लगाकर web publisher के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • इसमें अधिक memory की जरूरत भी नहीं पड़ती है अर्थात कंटेंट को कम memory में भी store किया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने जाना कि internet publishing kya hai? साथ ही हमने आपको इसके फायदों के बारे में भी जानकारी दी है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इस information को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरूर समझा करें। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।