बच्चों के लिए हिंदी एवं अंग्रेज़ी में 1 से 100 तक गिनतियाँ एवं संख्याएं PDF

Hindi Numbers 1 to 100 – हिन्दी भाषा जानने या पढ़ने वालों के लिए 1 से 100 तक की गिनती या नंबर्स सीखना, गणित सीखने की तरफ उनका पहला कदम होता है.

आजकल बहुत सारे बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो उनको Number System भी इंग्लिश में ही सिखाया जाता है. ऐसे बच्चों को हिन्दी में गिनतियाँ या संख्याओं के नाम नहीं पता होता है. कुछ संख्याओं के हिन्दी नाम याद रखने और बोलने में कठिन होते हैं जिससे हिन्दी मीडियम के स्टूडेंट्स भी इन्हें भूल जाते हैं. जैसे कि 69, 44,89,99 इत्यादि को हिन्दी में क्या बोला जाएगा. 

इस पोस्ट में आपको 1 to 100 Hindi Numbers की लिस्ट English, Hindi और Roman फॉर्मेट में बताई गई है.

Hindi Numbers 1 to 100 | एक से 100 तक संख्याएं हिन्दी और अंग्रेज़ी में

नीचे हमने 1 से 100 तक के नंबर्स को 10-10 के ग्रुप में बांटकर दिया गया है. संख्याओं को रोमन तरीके के साथ उनके हिन्दी और अंग्रेज़ी नाम सहित लिखा गया है.

Hindi Numbers 1-10 

NumberEnglishHindiHindi Number
0ZEROजीरो
1ONEएक 
2TWOदो 
3THREEतीन
4FOURचार
5FIVEपांच
6SIXछः 
7SEVENसात
8EIGHTआठ
9NINEनौ
10TENदस१०

Hindi Numbers Counting 11-20

NumberEnglishHindiHindi Number
11ELEVENगयारह११
12TWELVEबारह१२
13THIRTEENतेरह१३
14FOURTEENचौदह१४
15FIFTEENपंद्रह१५
16SIXTEENसोलह१६
17SEVENTEENसत्रह१७
18EIGHTEENअट्ठारह१८
19NINTEENउन्नीस१९
20TWENTYबीस२०

Hindi Numbers 21-30

NumberEnglishHindiHindi Number
21TWENTY ONEइक्कीस२१
22TWENTY TWOबाईस२२
23TWENTY THREEतेईस२३
24TWENTY FOURचौबीस२४
25TWENTY FIVEपच्चीस२५
26TWENTY SIXछब्बीस२६
27TWENTY SEVENसत्ताईस२७
28TWENTY EIGHTअट्ठाईस२८
29TWENTY NINEउनत्तीस२९
30THIRTYतीस३०

Numbers in Hindi 31-40

NumberEnglishHindiHindi Number
31THIRTY ONEइकत्तीस३१
32THIRTY TWOबत्तीस३२
33THIRTY THREEतेतीस३३
34THIRTY FOURचौतीस३४
35THIRTY FIVEपैतीस३५
36THIRTY SIXछत्तीस३६
37THIRTY SEVENसैतीस३७
38THIRTY EIGHTअढ़तीस३८
39THIRTY NINEउनतालीस३९
40FOURTYचालीस४०

Hindi Counting Numbers 41-50

NumberEnglishHindiHindi Number
41FORTY ONEइकतालीस४१
42FORTY TWOबयालीस४२
43FORTY THREEतेतालीस४३
44FORTY FOURचवालीस४४
45FORTY FIVEपैंतालीस४५
46FORTY SIXछियालीस४६
47FORTY SEVENसैंतालीस४७
48FORTY EIGHTअड़तालीस४८
49FORTY NINEउनन्चास४९
50FIFTYपचास५०

Hindi Numbers 51-60

NumberEnglishHindiHindi Number
51FIFTY ONEइक्यावन५१
52FIFTY TWOबावन५२
53FIFTY THREEतिरेपन५३
54FIFTY FOURचउअन५४
55FIFTY FIVEपचपन५५
56FIFTY SIXछप्पन५६
57FIFTY SEVENसत्तावन५७
58FIFTY EIGHTअत्ठावन५८
59FIFTY NINEउन्सठ५९
60SIXTYसाठ६०

Hindi Numbers 61-70

NumberEnglishHindiHindi Number
61SIXTY ONEइकसठ६१
62SIXTY TWOबासठ६२
63SIXTY THREEतिरेसठ६३
64SIXTY FOURचौसठ६४
65SIXTY FIVEपैसठ६५
66SIXTY SIXछियासठ६६
67SIXTY SEVENसढसठ६७
68SIXTY EIGHTअढसठ६८
69SIXTY NINEउनहत्तर६९
70SEVENTYसत्तर७०

Hindi Numbers 71-80

NumberEnglishHindiHindi Number
71SEVENTY ONEइकहत्तर७१
72SEVENTY TWOबहत्तर७२
73SEVENTY THREEतिहत्तर७३
74SEVENTY FOURचौहत्तर७४
75SEVENTY FIVEपिचहत्तर७५
76SEVENTY SIXछिहत्तर७६
77SEVENTY SEVENसतहत्तर७७
78SEVENTY EIGHTअठहत्तर७८
79SEVENTY NINEउन्यासी७९
80EIGHTYअस्सी८०

Hindi Numbers 81-90

NumberEnglishHindiHindi Number
81EIGHTY ONEइक्यासी८१
82EIGHTY TWOबियासी८२
83EIGHTY THREEतिरासी८३
84EIGHTY FOURचौरासी८४
85EIGHTY FIVEपिच्यासी८५
86EIGHTY SIXछियासी८६
87EIGHTY SEVENसतयासी८७
88EIGHTY EIGHTअठ्यासी८८
89EIGHTY NINEनवासी८९
90NINETYनब्बे९०

Hindi Numbers 91-100

NumberEnglishHindiHindi Number
91NINETY ONEएकयान्वे९१
92NINETY TWOबियान्वे९२
93NINETY THREEतिर्यान्वे९३
94NINETY FOURचौर्यान्वे९४
95NINETY FIVEपिचय्न्वे९५
96NINETY SIXछ्यान्वे९६
97NINETY SEVENसत्यान्वे९७
98NINETY EIGHTअठ्यन्वे९८
99NINETY NINEनुन्यन्वे९९
100HUNDREDसौ१००

Hindi Numbers 1 to 100 Download PDF.

Hindi Numbers 1 to 100

FAQ about 1 to 100 Numbers in Hindi

What is Aadha (आधा) in Hindi

½ या  0.5 को हिन्दी में आधा कहा जाता है. इंग्लिश में आधे को Half कहा जाता है. जैसे 10 का आधा 5.

What is Dedh (डेढ़) in Hindi

1*½ को हिन्दी में डेढ़ कहा जाता है. किसी मात्रा में उसकी डेढ़ मात्रा को गुणा करने पर परिणाम मूल संख्या का डेढ़ गुना हो जाता है.

What is Dhaai (ढाई) in Hindi

2*½ को हिन्दी में ढाई कहा जाता है. किसी मात्रा का दो गुना और उसका आधा गुणा करने पर ढाई गुना प्राप्त होता है.

What is Sadhe (साढ़े) in Hindi

किसी संख्या में 0.5 जोड़ देने पर मिली संख्या को साढ़े लगाकर बोला जाता है. जैसे 3.5 को साढ़े तीन, 5.5 को साढ़े पाच एवं 7.5 को साढ़े सात बोला जाएगा.

What is Paune (पौने) in Hind

किसी संख्या में 0.25 या 1/4 की कमी होने पर उसके सामने पौने लगाया जाता है. जैसे 2.75 को पौने तीन बोला जाता है क्योंकि यह संख्या तीन से केवल 0.25 ही कम है.

What is Savaa (सवा) in Hindi

1.25 या 1*1/4 को सवा कहा जाता है. साथ ही किसी संख्या में .25 जोड़ देने के बाद उसके सामने सवा लगाकर बोला जाता है. जैसे 2.25 को सवा दो, 4.25 को सवा चार, इत्यादि.

What is Paav (पाव) in Hindi

1/4 मात्रा को पाव कहा जाता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर वस्तुओं को तोलने के लिए किया जाता है. 250 ग्राम या 250 मिली मात्रा को पाव कहा जाता है.

What is IKAAI (इकाई)

0 से 9 तक की संख्याओं को हिन्दी में इकाई संख्या कहा जाता है, क्योंकि इनमें केवल एक ही अंक होता है.

What is DAHAAI (दहाई)

10 से 99 तक की संख्या हिन्दी में दहाई के नाम से जानी जाती हैं. इनमें हर संख्या केवल दो अंकों से मिलकर बनी होती है.

यह भी चेक करें: