Captcha Code क्या है, क्यों इस्तेमाल किया जाता है? Captcha Code का फुल फॉर्म

Captcha Code in Hindi: आजकल इंटरनेट का जमाना है हमारे सभी काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं। बहुत बार हमें किसी वेबसाइट में रजिस्टर होने के लिए या फिर किसी ब्लॉग पर कमेंट करने के लिए एक कोड को लिखने के लिए कहा जाता है जो कि कुछ टेढ़े मेढ़े अल्फाबेट या नंबर होते हैं।

कई बार ऐसा होता है जब हम इस कोड को सॉल्व ही नहीं कर पाते हैं और कुछ बार होता है कि हमारा टाइम खत्म हो जाता है। कभी-कभी यह कोड हमें परेशान कर देता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Captcha code Kya Hota Hai, Captcha Code ka Full Form Kya Hai और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

Captcha Code क्या होता है।

captcha code कुछ ऐसे टूल्स होते हैं जिनका इस्तेमाल हम इस बात का पता लगाने के लिए करते हैं कि कौन से यूजर रियल हैं और कौन से यूजर्स फेक है। फेक यूजर से यहां मतलब ऑटोमेटेड यूजर से है जैसे कि बोट्स। captcha एक प्रकार का सुरक्षा उपाय है जो कुछ प्रकार के पजल, सवालों और आपके वेब पेज इंटरेक्शन के आधार पर स्पैम और पासवर्ड डिस्क्रिप्शन से सुरक्षा प्रदान करता है.

कैप्त्चा कोड के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है कि आप इंसान हैं न कि एक कंप्यूटर या बोट जो पासवर्ड से सुरक्षित खाते में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। captcha code एक तरीका होता है किसी भी वेबसाइट मे सिक्योरिटी का, की रजिस्टर होने वाला यूजर रियल है या नहीं। इस captcha code को सॉल्व कर पाना किसी मशीन या रोबोट के लिएबहुत मुश्किल होता है। इसलिए यह captcha code फीड किए जाते हैं जिससे कि रियल यूजर ही रजिस्टर हो सके।

captcha code में कुछ कैपिटल या स्माल अल्फाबेट्स और नंबर्स हो सकते हैं। यह नंबर और अल्फाबेट कुछ टेढ़े मेढ़े प्रकार से सेट किए जाते हैं जिन्हें सॉल्व करने में यूजर को कुछ समय लग सकता है। यह लेटर अप्पर केस या लोअर केस में हो सकते हैं। आजकल यूज किये जाने वाले कैप्त्चा कोड में सबसे ज्यादा Google Captcha Code इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और मेथड का इस्तेमाल करके रियल यूजर्स और कंप्यूटर प्रोग्राम के बीच अंतर करता है.

Google Captcha Code

यह भी चेक करें: गूगल मेरा नाम क्या है

Captcha Code Full Form (कैप्त्चा कोड का फुल फॉर्म)

captcha code का फुल फॉर्म Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart होता है। Carnegie Mellon University के प्रोफेसर Von Ahn, John Langford, Manuel Blum और Nicholas Hopper ने पहली बार Captcha Code को दुनिया के सामने सन 2000 में लाया था। सबसे पहले इसका प्रयोग याहू वेबसाइट के द्वारा किया गया था।

इस तकनीक का आविष्कार इसलिए किया गया था जिससे कि इंसानों और मशीनों में अंतर किया जा सके। इसके द्वारा रियल और फेक यूजर्स की पहचान की जा सकती है। इसे CAPTCHAs भी कहा जाता है।

Captcha Code क्यों यूज़ किया जाता है?

captcha code का इस्तेमाल सिक्योरिटी परपज से किया जाता है। इसे ऐसा डिजाइन किया गया है जिसे सिर्फ और सिर्फ इंसान ही सॉल्व कर सकते हैं। कोई भी रोबोट या मशीन इसे सॉल्व नहीं कर सकता है।इसका इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है ताकि हैकर्स और स्पैमर्स को रोका जा सके। हैकर और स्पैमर्स इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को चुराने का काम करते हैं जिन्हें रोकने के लिए captcha code का इस्तेमाल किया जाता है।

यदि आप अपनी वेबसाइट में captcha code डालते हैं तो कोई भी मशीन या रोबोट आपकी वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बना पाएगा। जिससे कि फेक अकाउंट की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। अपनी वेबसाइट पर सुरक्षा की दृष्टि से कैप्चा कोड इस्तेमाल किया जाता है।

कोई भी रोबोट या मशीन captcha code को सॉल्व नहीं कर सकता है क्योंकि वह मशीन सिर्फ कमांड पर काम करती है। वह इंसानों की तरह दिमाग और सोच का इस्तेमाल नहीं कर सकती है, जिसकी वजह से वेबसाइट को हैक होने से बचाया जा सकता है।

Captcha Code के फायदे क्या है?

  • किसी वेबसाइट पर captcha code डाल देने से उसे सिर्फ ह्यूमन ही solve कर पाएंगे मशीन या रोबोट नहीं। जिससे कि उस साइट के हैक होने की संभावना खत्म हो जाएगी।
  • यदि ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में कैप्चा का इस्तेमाल किया जाता है तो ब्लॉग पर स्पैम कमेंट आने बंद हो जाते हैं।
  • कैप्चा का यूज करके ईमेल एड्रेस को ईमेल स्क्रैपर से बचाया जा सकता है।
  • इसका इस्तेमाल करके वेबसाइट को डिक्शनरी अटैक से बचाया जा सकता है।
  • कैप्चा का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर सिर्फ रियल न्यू जर्सी अकाउंट बनाएंगे, फेक यूजर्स इसे सॉल्व नहीं कर पाएंगे।

Captcha Code कैसे काम करता है?

Captcha code प्रोग्राम होते हैं जो टेस्ट और ग्रेड तैयार करते हैं जिन्हें कि मनुष्य के अलावा कोई भी मशीन या रोबोट पास नहीं कर सकता है। यह एक वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है जिसमें वेरीफाई किया जाता है एक की रजिस्टर करने वाला कोई इंसान है या फिर मशीन।

Captcha Code in Hindi

जब हम किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sign in या Log in करते हैं उस समय हमें सामने कुछ इमेजेस दिखाई देती हैं। इन इमेजेस पर या तो कुछ नाम लिखे होते हैं या नाम से ही रिलेटेड कुछ पिक्चर्स होती हैं, जिन पर हमें क्लिक करना होता है। यह एक तरह का सवाल होता है जो कि हमसे पूछा जाता है और हमें उसका सही जवाब देना होता है। यदि आप सही इमेज चुन लेते हैं यानी कि आप सही जवाब दे देते हैं। तब आप उस वेबसाइट या एप्लीकेशन में Sign up या Log in कर लेते हैं।

कैप्चा इमेज के अलावा अल्फाबेट, नंबर भी दिख सकता है। इसके अलावा कैप्चा में मैथ कैलकुलेशन भी हो सकती है यह सभी टाइप के कैप्चा टेढ़े मेढ़े लिखे हो सकते हैं जिन्हें आप को पढ़कर और समझ कर सॉल्व करना होता है।

यह कैप्चा कुछ इस प्रकार के हो सकते हैं –

  • टेक्स्ट कैप्चा
  • इमेज कैप्चा।
  • ऑडियो कैप्चा।
  • मैथ्स सॉल्विंग कैप्चा।
  • 3D कैप्चा।
  • एडी इंजेक्टेड कैप्चा।

आज के आर्टिकल में आपने जाना कि captcha code क्या होता है और उसे किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। (Captcha Code kya Hai, Captcha Code in Hindi)

यह भी चेक करें: उपयोगी वेबसाइट की लिस्ट 20201

captcha code एक सिक्योरिटी कोड होता है जिसे सॉल्व करके ही आगे बढ़ा जा सकता है। यह कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जिसे कि सिर्फ मनुष्य ही सॉल्व कर सकते हैं कोई भी मशीन या रोबोट इसे सॉल्व कर पाने में सक्षम नहीं होता है। इसे अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट और एप्लीकेशन को हैकर से बचा सकते हैं साथ ही स्पैमर्स से भी आपको छुटकारा मिलता है।